Astrology, Angarak Yog: मेष राशि को ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रथम राशि माना गया है. वर्तमान समय में मेष राशि में एक अत्यंत अशुभ योग बना हुआ है, जिस अंगारक योग (Angarak Yog) के नाम से जाना जाता है. ये योग तब बनता है जब पाप ग्रह राहु (Rahu) और उग्र ग्रह मंगल (Mangal Grah) की युति बनती है. पंचांग (Panchang In Hindi) के अनुसार अभी ये दोनों ग्रह मेष राशि (Aries) में विराजमान हैं.


अंगारक योग कब तक है?
पंचांग के अनुसार मेष राशि (Aries) में अंगारक योग का निर्माण 27 जुलाई 2022 को हुआ था. ज्योतिष गणना (Astrology) के अनुसार 10 अगस्त 2022 को अंगारक योग से मेष राशि वालों को मुक्ति मिल जाएगी. यानि 7 दिन बाद मेष राशि में ये अशुभ योग समाप्त हो जाएगा. मेष से निकलकर मंगल ग्रह वृषभ राशि (Taurus) में गोचर करेगा.


अंगारक योग का फल (What is Angarak yoga?)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक योग को अशुभ योगों में रखा गया है. माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में ये योग बनता है उसके स्वभाव में क्रूरता आ जाती है. बात-बात पर विवाद की स्थिति पैदा करता है. पति-पत्नी के बीच कलह और तनाव की स्थिति बन जाती है. घर की सुख-शांति प्रभावित होने लगती है. व्यक्ति क्रोध में गलत कदम भी उठा लेता है. 


मेष राशि में राहु का गोचर (Rahu Aries Transit 2022)
मेष राशि में राहु का गोचर हो रहा है. राहु (Rahu) को शुभ ग्रहों की श्रेणी में नहीं रखा गया है, ये एक पाप ग्रह है. जब ये मेष राशि में आता है तो जीवन में अचानक होने वाली घटनाएं बढ़ जाती है. ये लाभ भी हो सकता है और हानि भी. इन स्थितियों को लेकर तैयार रहना चाहिए. क्योंकि राहु को जीवन में अचानक घटित होने वाली घटनाओं का भी कारक माना गया है.


10 अगस्त तक रखें विशेष सावधानी (Panchang 10 August 2022)
जब तक मंगल का वृषभ राशि में परिवर्तन नहीं हो जाता है तब मेष राशि वालों को अपने स्वभाव पर ध्यान देना होगा. इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें-



  • क्रोध न करें.

  • गलत वचन न बोलें.

  • अति उत्साह से बचें.

  • गलत संगत से दूर रहें.

  • नशा आदि न करें.

  • किसी की निंदा न करें.

  • धन का सही प्रयोग करें.

  • स्वभाव में विनम्रता लाएं.

  • ससुरालीजनों का अपमान न करें.

  • हनुमान जी की पूजा करें.

  • ओम नमः शिवाय- मंत्र का जाप करें.

  • गाय की सेवा करें.


Rahu Ketu: राहु केतु को शांत करने के लिए आज का दिन है, सबसे उत्तम, ये राशि वाले तो जरूर कर लें उपाय


Monthly Horoscope for August 2022: अगस्त में चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.