Zodiac Sign: सेना और पुलिस की सेवा में जाने का सपना अधिकत युवाओं का होता है. इसके लिए गंभीर युवा कठोर परिश्रम और अध्ययन भी करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी राशियां है जो पुलिस और सेना की सेवा में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. ये राशियां कौन सी हैं और क्या आपकी राशि इस लिस्ट शामिल है या नहीं, आइए जानते हैं.
मेष (Aries)- ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि को जन्म कुंडली की प्रथम राशि माना गया है. राशिचक्र के अनुसार इसका स्थान पहला बताया गया है. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. नव ग्रहों में मंगल ग्रह को साहस, जोखिम और अग्नि का कारक माना गया है. यानि जिन लोगों की राशि मेष होती है, वे पुलिस और सेना में सफलता के साथ साथ उच्च पद भी प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं.
सिंह (Leo)- राशि चक्र के अनुसार इसका स्थान 5वां है. सिहं राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. सिंह राशि वालों की कुंडली में जब सूर्य शुभ और मजबूत स्थिति में होता है और मंगल आदि ग्रहों की शुभ दृष्टि पड़ती है तो सेना और पुलिस की जॉब में सफलता प्राप्त करते हैं. इसके साथ ही मान सम्मान भी प्राप्त करते हैं. इस राशि के लोग उच्च पद भी प्राप्त करते हैं. सिंह राशि वाले युद्ध की रणनीति बनाने में भी माहिर होते हैं और समय आने पर दुश्मन को करारा जवाब भी देते हैं. इनमें साहस की कोई कमी नहीं रहती है.
वृश्चिक (Scorpio)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इस राशि पर मंगल का प्रभाव भी दिखाई देता है. इस राशि के जातक अपने कार्यों को गुप्त रखने में भी माहिर होते हैं, जिस कारण इनकी योजनाओं को समझने में दुश्मन के पसीने छूट जाते हैं. ये अपने शत्रुओं को आसानी से पराजित करने में निपुण होते हैं. इस राशि वाले खराब से खराब परिस्थितयों में भी हिम्मत नहीं हारते हैं और अपने लक्ष्य पर अडिग रहते हैं. इसीलिए इन सेवाओं में वृश्चिक राशि वालों को विशेष सफलता प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें:
Zodiac Sign: तर्क वितर्क में इन राशि वालों को हराना होता है मुश्किल, इन क्षेत्रों में पाते हैं अपार सफलता