Ashada 2023: इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक, जानें कब से शुरू हो रहा है आषाढ़ का महीना
Ashada Month Start Date: आषाढ़ माह से ही वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है. कृषि के लिए ये मास बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. आषाढ़ मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है.
![Ashada 2023: इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक, जानें कब से शुरू हो रहा है आषाढ़ का महीना Ashada Month 2023 Start Date Rituals And Importance Ashada 2023: इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लग जाएगी रोक, जानें कब से शुरू हो रहा है आषाढ़ का महीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/1c6ec2e7f80bd6080d3c658c3c57d5e81685595655852343_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashada Month: आज से जून महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसमें आषाढ़ माह पड़ता है. आषाढ़ का महीना 05 जून से शुरू होगा. आषाढ़ के महीने को मुख्य रूप से बरसात से जोड़कर देखा जाता है. इसी समय से भारत में मॉनसून की शुरुआत होती है. ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी झेलने के बाद आषाढ़ माह में बरसात से राहत मिलती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इस माह को सभी देवी देवताओं के विश्राम का माह माना जाता है.
आषाढ़ माह का महत्व
आषाढ़ के महीने को भगवान विष्णु का महीना कहा जाता है. माना जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. पुराणों के अनुसार आषाढ़ माह से ही भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं. इस कारण से अगले 4 महीनों तक मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. आषाढ़ माह में ही गुरु पूर्णिमा का व्रत मनाया जाता है. इसके अलावा इस महीने में भगवान शिव की पूजा को भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है.
आषाढ़ माह को वर्षा ऋतु का महीना माना जाता है. इस दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आषाढ़ के महीने में यज्ञ कराना बहुत फलदायी माना जाता है. इससे शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं और जीवन में सुख समृद्धि आती है. इस महीने में भगवान विष्णु, भगवान शिव, मां दुर्गा, और हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति मजबूत होती है. इससे आर्थिक संकटों से भी छुटकारा मिलता है.
आषाढ़ माह में सूर्य देव को अर्घ्य देने से हर तरह के शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. आषाढ़ माह में कई व्रत त्योहार मनाए जाते हैं लेकिन विशेष तौर पर यह महीना देव शयनी एकादशी, गुप्त नवरात्रि, आषाढ़ पूर्णिमा, आषाढ़ अमावस्या, और योगिनी एकादशी के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें
जून में इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्की, कमाएंगे दौलत-शोहरत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)