Ashada Month 2024: आषाढ़ हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar) का चौथा महीना है, जिसकी शुरुआत 23 जून से हो चुकी है और समापन 21 जुलाई 2024 को होगा. आषाढ़ का महीना वर्षा ऋतु (Monsoon 2024) के आगमन का संकेत होता है. साथ ही इस महीने हिंदू धर्म के कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार भी पड़ते हैं.


यह महीना भगवान विष्णु (Vishnu ji) का प्रिय माह भी होता है. इसलिए इस महीने भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विशेष पूजा-अराधना करने का महत्व है. ज्योतिष में भी आषाढ़ माह से संबंधित कुछ उपाय बताए गए हैं. राशि अनुसार इन उपायों को करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और समस्त कष्टों से मुक्ति भी मिलती है.


आषाढ़ माह राशि अनुसार उपाय (Ashadha Month Upay According to Zodiac Sign)


मेष राशि (Aries): इस राशि वाले लोगों भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम (Vishnu Sahasranamam) का पाठ करना चाहिए.


वृषभ राशि (Taurus): आप छोटी कन्याओं को मिश्री का दान करें. इससे घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होगा. साथ ही कुंडली (Kundli) में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.


मिथुन राशि (Gemini): इस राशि वाले लोग आषाढ़ महीने में गाय को हरे मूंग की दाल खिलाएं. इससे सेहत संबंधी परेशानियां दूर होती है.


कर्क राशि (Cancer): कार्य में सफलता नहीं मिल रही है तो कर्क राशि वाले आषाढ़ महीने में बेल फल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर रखें. जब आषाढ़ का महीना खत्म हो जाए तो इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें.


सिंह राशि (Leo): आषाढ़ माह में सिंह राशि वाले माथे पर लाल रंग का चंदन लगाएं. इससे सभी बिगड़े और अधूरे कार्य पूरे होंगे.


कन्या राशि (Virgo): आप इस माह पक्षियों को गेहूं खिलाएं. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होंगे और उनका आशीर्वाद मिलेगा.


तुला राशि (Libra): तुला राशि वाले जातक आषाढ़ के महीने में मां भगवती को मसूर दाल चढ़ाएं. इससे समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.


वृश्चिक राशि (Scorpio): इस राशि वाले जातक पूरे माह तुलसी (Tulsi) के पास संध्या में दीपक जलाएं.


धनु राशि (Sagittarius): आप आषाढ़ माह में मंदिर जाकर भगवान के दर्शन और पूजन करें. इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाले भगवान विष्णु के मंदिर जाकर भगवान को अशोक पत्ते की माला चढ़ाएं .


कुंभ राशि (Aquarius): इस राशि के जातक गरीब-जरूरतमंदों में मीठी चीजों का दान करें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


मीन राशि (Pisces): आषाढ़ के पूरे महीने में आप तांबे के लोटे में गेहूं लेकर उसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर या फिर ढ़ककर रखें और बाद में किसी को दान कर दें.


ये भी पढ़ें: Mahabharat: कई लोग घर पर ‘गीता’ रखते हैं लेकिन ‘महाभारत’ नहीं, आखिर क्यों ?



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.