Ashadha Purnima 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. वहीं आषाढ़ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि इस तिथि को गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2024) के रूप में भी मनाया जाता है.

साथ ही आषाढ़ी पूर्णिमा पर नदी स्नान करने, लक्ष्मीनारायण (Lakshmi Narayan) की पूजा करने, व्रत रखने, सत्यनारायण पूजा (satyanarayan pooja) करने और चंद्रमा को अर्घ्य देने का भी महत्व है.

वहीं आषाढ़ पूर्णिमा के साथ ही हिंदू धर्म के पवित्र सावन माह (Sawan 2024) की शुरुआत भी होती है. इसलिए इस दिन पूजा-पाठ (Puja Path) में मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ फलदायी माना जाता है.

यदि आप आषाढ़ पूर्णिमा के दिन अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करेंगे तो इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) बहुत प्रसन्न होंगे.

लक्ष्मी जी की कृपा से आर्थिक तंगी दूर होगी और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी. बता दें कि इस वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा रविवार, 21 जुलाई 2024 को है.   

आषाढ़ पूर्णिमा पर करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप (Mantra Jaap Benefits According Zodiac Sign)
राशि (Zodiac Sign) मंत्र (Mantra) लाभ (Benefits)
मेष राशि (Aries) ‘ॐ विष्णवे नमः’ इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
वृषभ राशि (Taurus)  ‘ॐ जगन्नाथाय नमः’ श्रीहरि की कृपा मिलती है.
मिथुन राशि (Gemini) ‘ॐ नारायणाय नमः’ मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए.
कर्क राशि (Cancer) ‘ॐ हृषीकेशाय नमः’ मनोकामना पूर्ति के लिए.
सिंह राशि (Leo) ‘ॐ चक्रपाणये नमः’ विष्णु जी का आशीर्वाद मिलता है.
कन्या राशि (Virgo) ‘ॐ हंसाय नमः’ विष्णु जी की कृपा पाने के लिए.
तुला राशि (Libra) ‘ॐ गोविन्दाय नमः’ कष्टों से मुक्ति के लिए
वृश्चिक राशि (Scorpio) ‘ॐ श्रीधराय नमः’ पूजा-पाठ का पूर्ण फल मिलता है.
धनु राशि (Sagittarius) ’ॐ श्रीमते नमः’ भगवान विष्णु की कृपा मिलती है.
मकर राशि (Capricorn) ‘ॐ देवाय नमः’ इस मंत्र से मनचाहा वर प्राप्त होता है.
कुंभ राशि (Aquarius) ‘ॐ वामनाय नमः’ धन और सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए.
मीन राशि (Pisces) ‘ॐ रामाय नमः’ लक्ष्मीनारायण की कृपा पाने के लिए 5 माला जाप करें.

ये भी पढ़ें: Guru Purnima 2024 Doha: गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरुओं को समर्पित है, कबीर दास जी के दोहे से जानें इस दिन का महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.