Ashadha Vinayaka Chaturthi 2023 Puja: 22 जून यानी आज आषाढ़ माह की विनायक चतुर्थी है. इस दिन गणेश भगवान के लिए व्रत रखा जाता है और पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. गणपति महाराज को शुभता, बुद्धि और सुख-समृद्धि का देवता माना जाता है. जिस घर में भगवान गणेश का वास होता है वहां पर रिद्धि- सिद्धि और शुभ लाभ भी विराजते हैं.विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से हर तरह के संकट मिट जाते हैं. इस दिन किए गए कुछ उपाय बेहद लाभकारी होते हैं.


विनायक चतुर्थी पर करें ये उपाय




    • विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. इस दिन शमी के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि शमी वृक्ष के पूजन से भगवान श्री गणेश जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन भगवान गणेश को शमी के पत्ते अर्पित करने से जीवन से दुख समाप्त होता है. यह उपाय करने से दरिद्रता भी दूर होती है.





  • विनायक चतुर्थी के दिन विधिपूर्वक गणेश भगवान की पूजा करने के बाद 'ॐ गं गौं गणपतये विघ्न विनाशिने स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें. इस मंत्र के जाप से जीवन में आने वाली सारी बाधाएं दूर होती हैं. आज के दिन मंत्रों के जाप से हर कार्य में सफलता मिलती है.

  • गणेश भगवान को सिंदूर अति प्रिय है. चतुर्थी के दिन गणेश भगवान की पूजा में उन्हें सिंदूर का तिलक लगाएं इसके बाद इस सिंदूर से खुद का भी तिलक करें. ऐसा करने से विघ्नहर्ता आपके सारे विघ्न हर लेंगे. सिंदूर को सुख-सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. सिंदूर लगाने से गणपति प्रसन्न होते हैं.

  • जीवन में शुभता और संपन्नता प्राप्त करने के लिए चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश को गेंदे का फूल और पांच दुर्वा चढ़ाएं. इसके बार बप्पा को मोदक और गुड़ का भोग लगाएं. अब गणेश स्तोत्र का पाठ करें. विनायक चतुर्थी के दिन यह उपाय करने से हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है और मनचाहा फल मिलता है.


ये भी पढ़ें


स्वर्गवासी माता-पिता का सपने में आना है किस बात का संकेत? जानकर रह जाएंगे हैरान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.