Ashtalakshmi Raj Yoga, Shukra Gochar: हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी राशि बदलते हैं. ग्रहों का राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण होता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर शुभ और अशुभ असर होने के साथ-साथ शुभ अशुभ योग का निर्माण भी होता है.


अष्टलक्ष्मी राजयोग


पंचांग के अनुसार 13 नवंबर को विलासता, धन, वैभव, रोमांस और ऐश्वर्य प्रदाता ग्रह शुक्र वृश्चिक राशि (Shukra Gochar 2022) में प्रवेश करेंगे. शुक्र के इस राशि परिवर्तन से अष्टलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इस राज योग का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. परन्तु इन तीन राशियों पर इसका सबसे अधिक शुभ असर होगा. इन जातकों की किस्मत खुल जायेगी. धन की प्राप्ति भी होगी.  


अष्टलक्ष्मी राजयोग से इन राशियों को होगा धन लाभ मिलेगी तरक्की


मीन राशि : वृश्चिक राशि में शुक्र गोचर बने अष्टलक्ष्मी राजयोग मीन राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायक साबित होगा. ज्योतिष के मुताबिक, अष्टलक्ष्मी राजयोग मीन राशि के नौवें भाव में बन रहा है. इससे इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. यात्रा के योग बन रहें हैं जो कि शुभ फलदायी होगा. विवाह के लिए योग्य साथी की तलाश में सफलता हासिल होगी.


मकर राशि : अष्टलक्ष्मी योग मकर राशि के 11वें भाव में बन रहा है. ज्योतिष में इस स्थान को आय का भाव माना जाता है. इससे इन जातकों की आय में वृद्धि होगी. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. निवेश में लाभ मिलेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल है.


कुंभ राशि : अष्टलक्ष्मी राजयोग के असर कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक रूप से काफी मजबूती मिलेगी. इन्हें धन लाभ होगा.अष्टलक्ष्मी राजयोग का निर्माण कुंभ राशि के दसवें भाव में हो रहा है. यह स्थान कार्यक्षेत्र और व्यापार का होता है. इस योग के निर्माण से इस राशि के जातकों के लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे. नए कार्य को शुरू करने के लिए भी यह समय अनुकूल है.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.