Assembly Election 2023: कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव उर्फ के. चंद्रशेखर राव उर्फ केसीआर वर्तमान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. आंध्रप्रदेश से अलग होने के बाद नवगठित राज्य तेलंगाना के लिए दो बार हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर ने जीत हासिल की और 10 साल से मुख्यमंत्री हैं.
केसीआर क्षेत्रीय राजनीतिक दल तेलंगाना राष्ट्र समिति अब भारत राष्ट्र समिति से मुख्यमंत्री हैं. तेलंगाना में 2014 और 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में केसीआर ने शानदार जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री बने. लेकिन क्या 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में भी केसीआर हैट्रिक लगाकर मुख्यमंत्री बन पाएंगे. जानिए क्या कहते हैं केसीआर की कुंडली के योग.
केसीआर की कुंडली जानने से पहले आपको बता दें कि, तेलंगाना नवगठित और देश का सबसे युवा राज्य है. जून 2014 में तेलंगाना अस्तित्व में आया, जिसकी राजधानी हैदराबाद है. फिलहाल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर 2023 को आएंगे. तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने इस बार भी कामारेड्डी और गजवेल दो सीटों से चुनाव लड़ा है.
केसीआर तीसरी बार लगाएं हैट्रिक!
ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार, राजनीति में केसीआर की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. राज्य में उनके कद और मजबूती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उनकी पार्टी दो बार विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन सवाल यह है कि, क्या तीसरी बार भी केसीआर हैट्रिक लगाकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे. केसीआर की कुंडली का ज्योतिषीय विश्लेषण कर हम 2023 विधानसभा चुनाव में उनके राजनीतिक प्रभावों के बारे में जानने का प्रयास करेंगे.
केसीआर की जन्मकुंडली
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार, केसीआर का जन्म 17 फरवरी 1954 सुबह साढ़े दस बजे बताया जाता है. केसीआर का जन्म तेलंगाना के सिद्दीपेट में हुआ. इनकी कुंडली मेष लग्न की है, जो दशम और एकादश भाव के शनि पद प्राप्ति के सप्तम भाव में अपनी उच्च राशि तुला में होकर शश महापुरुष योग बना रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार शनि का सप्तम भाव में उच्च होना अच्छा माना जा रहा है.
- केसीआर के मेष लग्न की कुंडली में चथुर्त भाव में अपनी स्वराशि के चंद्रमा तथा लाभ भाव में बैठे शुक्र, बुध और सूर्य का योग इन्हें सत्ता सुख प्राप्त हुआ.
- केसीआर ज्योतिष और वास्तु में विश्वास रखते हैं. इसलिए उन्होंने 2022 में विजयदशमी के दिन अपनी पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति रखा. इस नाम के अनुसार, उनकी पार्टी की कुंडली भी पहले से अधिक मजबूत हो गई, जोकि धनु लग्न की है.
- भारत राष्ट्र समिति की कुंडली में राज-सत्ता के दशम भाव में बैठे सूर्य, शुक्र और बुध पर चतुर्थ भाव से गुरु की दृष्टि पड़ रही है जोकि बहुत ही शुभ है. वहीं पार्टी की कुंडली में धन के दूसरे स्थान में बैठे चंद्रमा की महादशा और लाभ के एकादश भाव में बैठे केतु की अंतर्दशा होने से विधानसभा चुनाव में केसीआर के हैट्रिक लगाने की संभावना अधिक लग रही है.
- अगर बात करें तीसरी बार मुख्यमंत्री पद हासिल करने की तो, तेलंगाना में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है. वहीं बीजेपी ने भी 2023 के विधानसभा चुनाव में कमर कसकर मुकाबला किया. 2023 में हुए विधानसभा में केसीआर की मेष लग्न की कुंडली में राहु की महादशा में मंगल की अंतर्दशा चलने और राहु की दशा का समाप्ति काल होने से ‘दशा छिद्र’ का समय है, जिससे इस बार हुए चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा केसीआर को कम सीटें मिल सकती हैं. लेकिन कुंडली के राहु और मंगल दोनों पर भाग्य भाव के गुरु की दृष्टि उन्हें तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी दिला सकती है, ऐसी संभावनाएं नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Margashirsha Purnima 2023: मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है? इस दिन का धार्मिक महत्व जानकर रह जाएंगे हैरान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.