नई दिल्ली: जन्म कुंडली में शनि ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति को सबसे लंबे समय तक परेशान करता है. यहां तक कि हर काम में अड़चन और बाधा भी पैदा कर देते हैं. शनि पिता से भी संबंध को खराब करा देते हैं. क्योंकि पिता का संबंध सूर्य से हैं और शनि सूर्य के पुत्र. सभी जानते हैं कि शनि और सूर्य में कभी नहीं बनती है. इसलिए जब शनि अशुभ होते हैं तो पिता का आर्शीवाद  मिलना कम हो जाता है.


शनि व्यक्ति को भटकाते बहुत हैं. यानि जब शनि नाराज होते हैं तो व्यक्ति को एक जगह टिकने नहीं देते हैं. ऐसे लोगों अपना स्थान तेजी से बदलते रहते हैं. जो लोग जॉब करते हैं उन लोगों में शनि की अशुभता के कारण कष्ट उठाते हुए आसानी से देखा जा सकता है. ऐसे में लोगों की जॉब बहुत जल्दी जल्दी बदलती रहती है. ऐसे लोगों को धन कमाने के लिए अपने घर से भी दूर जाना पड़ता है.


अशुभ शनि नौकरी में बाधा पैदा करते हैं और धन की भी हानि करते हैं. मानसिक परेशानी भी देते हैं कभी कभी ये दांपत्य जीवन में भी क्लेश की स्थिति पैदा कर देते हैं ऐसे में शनि का उपाय करना बहुत जरूरी हो जाता है.शनि व्यक्ति के जीवन साढ़े सात साल और ढाई साल के लिए आते हैं. जब किसी के जीवन में आते हैं तो उसके जीवन में उथल पुथल शुरू कर देते हैं.


शनि है न्याय प्रिय ग्रह


शनि एक न्याय प्रिय ग्रह हैं. शनि को झूठ,बुराई और गलत कामों से नफरत है. जब कोई व्यक्ति गलत कार्य करता है तो शनि उसे उसके कामों के आधार पर सजा यानि मुसीबतें देते हैं. वहीं न्याय प्रिय ग्रह होने के कारण अच्छे कामों का फल भी उसी तरह से देते हैं . इसलिए जीवन में शनि की अशुभता न झेलनी पड़ी इसके लिए बुरे और गलत कार्यों से बचना चाहिए. जीवन में जहां तक हो बुराई और झूठ से भी बचना चाहिए.


शनि के उपाय


शनिवार को सरसों के तेल का दान करें
काली उड़द और चावल दान करें
हनुमान चालीसा का पाठ करें
सुंदरकांड का पाठ करें
हनुमान जी पूजा करें
काले कुत्ते को भोजन कराएं
झूठ न बोलें
किसी की बुराई न करें
कोई भी गलत काम न करें
गरीबों को न सताएं