कुंभ राशि वालों में होती है ये खास बातें, आप भी जानें
शनि प्रधान होने के कारण इस राशि के व्यक्ति गंभीरता लिए हुए रहते हैं. इन्हें किसी काम में उतावलापन पसंद नहीं आता है. ये खुद भी किसी काम को धीरे धीरे और धैर्य के साथ करने पर यकीन रखते हैं.
नई दिल्ली: कुंभ राशि एक महत्वपूर्ण राशि है. बारह राशियों में यह 11 वें स्थान पर आती है. इस प्रतीक घड़ा लिए खड़ा व्यक्ति है. यह शनि प्रधान राशि है और इसका रंग नीला है. आइए जानते हैं इस राशि के बारे में
कुंभ राशि का परिचय
शनि प्रधान होने के कारण इस राशि के व्यक्ति गंभीरता लिए हुए रहते हैं. इन्हें किसी काम में उतावलापन पसंद नहीं आता है. ये खुद भी किसी काम को धीरे धीरे और धैर्य के साथ करने पर यकीन रखते हैं. कुंभ राशि के व्यक्ति दिमाग के तेज होते हैं. इनका रंग थोड़ा दबा हुआ रहता है. संबंधों के मामले में इस राशि के व्यक्ति बहुत ही स्पष्टवादी होते हैं. पिता से भी ऐसे लोगों की नहीं बनती है. इन्हें झूठ और गलत काम करने वालें लोग पसंद नहीं आते हैं. फिर चाहें वो इनके कितने ही नजदीक ही क्यों न हो.
नहीं तोड़ते हैं कानून
कुंभ राशि के व्यक्ति व्यवहार कुशल होते हैं. जीवन में किसी प्रकार का दबाव पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग प्रकृति प्रेमी होते हैं. परंपराओं और संस्कृति से भी इस राशि वालों का अधिक लगाव रहता है. ये गलत कामों से भी बचते हैं. इन्हें काूनन या किसी प्रकार का नियम तोड़ना अच्छा नहीं लगता है. ऐसे लोग कम बात करते हैं. ऐसे लोग मित्र तो जल्द बना लेते हैं लेकिन ये सभी के साथ एक सा व्यवहार नहीं करते हैं. कुंभ राशि के व्यक्तियों को पढ़ने लिखने का भी शौक होता है इन्हें खुद भी लेखन करना अच्छा लगता है.
खाने के होते हैं शौकीन
इस राशि के व्यक्ति फालतू बातों पर समय खराब नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को मूर्ख बनाना भी आसान नहीं होता है. कुंभ राशि वाले हर काम को बहुत गहराई से परखकर ही करते हैं. जल्दबाजी में इन्हें कोई काम करना पसंद नहीं है. सेहत के मामले में ये बहुत फिक्रमंद होते हैं. इनका शरीर दुबला पतला होता है लेकिन खाने पीने के बहुत शौकीन होते हैं. इन्हें फूडी भी कहा जा सकता है. कुंभ राशि वालों का जीवन अच्छे ढंग से व्यतीत होता है. इन्हें घर को सजाना भी अच्छा लगता है.