नई दिल्ली: घर में कभी कभी चीटियां दिखाई देने लगती हैं. इन चीटियां का आपके जीवन और भविष्य से गहरा नाता है. चीटियां आने वाले समय के बारे में भी अगाह करती हैं. ये तो सभी जानते हैं कि चीटियां बेहद संवेदनशील होती हैं. प्रकृति ने उन्हें ऐसी शक्ति प्रदान की है जिससे वे आने वाले खतरों को पहले ही भांप लेती हैं,यहां तक की चीटियां आने वाले भूकंप को भी महसूस कर लेती है, बारिश आने का चीटियां पहले ही अंदाजा लगा लेती हैं.


चीटियां दो रंग की पाई जाती हैं. एक काले रंग की और दूसरी लाल रंग की चीटीं. घर में दोनों ही रंग की चीटियां दिखाई देती हैं. चीटियों को कभी मारना नहीं चाहिए. अधिकतर चीटियां वहीं पाई जाती हैं जहां गंदगी और कुछ मीठा हो. चीटियों का नाता आपकी सुख समृद्धि से भी है.


जब भी घर में कभी चीटियां दिखाईं दें तो सबसे पहले उन्हें गौर से देखें और उनका रंग पता लगाने की कोशिश करें. अगर चीटियां काले रंग की हैं तो समझ लें कि आपके घर में समृद्धि आ रही हैं, घर में धन का आगमन होने का संकेत हैं.


काली चीटियां घर की तरक्की की भी सूचक हैं. वहीं लाल चीटियां अशुभता की निशानी हैं. घर में लाल चीटियों का दिखाई देना कर्ज की स्थिति पैदा करती हैं. अपयश की संभावना बनती है. तनाव और विवाद की और भी इनका दिखना इशारा करता है. इन चीटियों को कभी मारना नहीं चाहिए.


अगर लाल चीटियां दिखाई देने लगी हैं तो तेज पत्ते के टुकड़े रख दें इससे ये चीटियां चली जाएंगी. चीटियों की सेवा करने से भी दुखों में कमी आती है. कोई संकट या परेशानी होने पर चीटियां को रोजाना आटा, मीठा और काले तिल खिलाने से राहत मिलती है.