नई दिल्ली: कन्या राशि को सभी बारह राशियों में विशेष माना गया है. इस राशि का स्वामी बुध है. बुध ग्रह का संबंध व्यक्ति की बुद्धि से होता है. इस राशि के व्यक्ति बेहद चिंतनशील और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस राशि के व्यक्ति बेहद भावूक होते हैं. संवेदनशीलता इनमें कूट कूटकर भरी होती है. समय आने पर मुखर होकर प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते हैं. जब अपनी पर आते हैं तो सभी को हैरान कर देते हैं. आइए जानते हैं कन्या राशि के बारे में


कन्या राशि का परिचय-


बारह राशियों में इसका क्रम छठवें नंबर पर आता है. इसका चिह्न हाथ में फूल लिए कन्या है. कन्या राशि वाले अपने रूप और सुंदरता को लेकर गंभीर रहते हैं. इन्हें सज संवर कर रहना अधिक पसंद आता है. ये हमेश तरोताजा नजर आते हैं. ये हर कार्य को बड़ी ही जिम्मेदारी से करते हैं. अपने सरंक्षण में रहने वालों की इन्हें बहुत फिक्र रहती है. ये कला प्रेमी होती है. संगीत,गायन, सिनेमा, लेखन आदि में इन्हें रूचि होती है.


जीते हैं अच्छा जीवन


कन्या राशि के व्यक्ति अच्छा जीवन जीते हैं. इन्हें पेट संबंधी रोग होने की संभावना रहता है. पाचन तंत्र ऐसे लोगों को कमजोर होता है. रक्त संबंधी दिक्कत भी हो सकती है. इस राशि के लोग शिक्षण,संगीत, प्रशासनिक कार्यों में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं. ये बेहद कोमल होते हैं.


मेहनत से नहीं हटते हैं पीछे


कन्या राशि के लोग मेहनती होते हैं. इन्हें मेहनत करनें में मजा आता है. इसीलिए ये अनुभव के मामले में अच्छे होते हैं गंभीर से गंभीर स्थिति में भी वे ये अपना धैर्य नहीं खोते हैं, अकेले ही समस्याओं से निपटना इन्हें अच्छे ढंग से आता है. ये हर समस्या को बड़े ही चतुराई से हल करते हैं. शिक्षा के मामलें में इस राशि के व्यक्ति होशियार होते हैं. जिस कारण इनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहता है.


वाणी होती है मधुर


कन्या राशि के जातक मधुर बोलने वाले होते हैं. इन्हें धीरे और मधुरता से बोलना अच्छा लगता है. इसीलिए हर कोई इनसे प्रभावित हो जाता है. ऐसे लोग व्यापार के मामले में भी अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं. धन की कमी नहीं आती है. आर्थिक संकटों को ये दूर करना अच्छे से जानते हैं. ये लोग लोकप्रिय भी होते हैं.