नई दिल्ली: जन्मकुंडली का द्वितीय भाव व्यक्ति की वाणी का भाव माना गया है. इस भाव में जो ग्रह होता है व्यक्ति की वाणी में उसी ग्रह का प्रभाव दिखाई देता है. व्यक्ति कितना अच्छा वक्ता है इसका भी पता दूसरे भाव में बैठे ग्रह से ही लगाया जाता है. आइए जानते हैं कुंडली के


द्वितीय भाव के बारे में-


द्वितीय भाव में अगर शुभ ग्रह हों तो व्यक्ति स्पष्ट, मधुर और सच बोलने बाला होता है. वहीं अगर यहां पर कोई पाप ग्रह बैठ जाए तो व्यक्ति झूठ बालने वाला होता है.


सूर्य: जब द्वितीय भाव में सूर्य ग्रह हो तो व्यक्ति सच बोलने वाला होता है. इसकी वाणी प्रभावशाली होती है. ऐसे व्यक्ति की बात को हर कोई सुनता है. ऐसे लोगों की वाणी में अंहकार भी झलकता है.


चंद्रमा: यह एक सौम्य ग्रह है. जब जन्मकुंडली के दूसरे भाव में चंद्रमा आ जाता है तो ऐसे व्यक्ति बहुत धीमे बोलते हैं. ऐसे लोग बहुत सोच समझकर बोलते हैं. इनकी वाणी में विनम्रता होती है.


मंगल: द्वितीय भाव में मंगल ग्रह होने से व्यक्ति अच्छा वक्ता होता है. इनकी वाणी बहुत ही प्रभावशाली होती है. ऐसे व्यक्ति अच्छे प्रवक्ता होते हैं. इनकी वाणी में एक जोश होता है जो सामने वाले को प्रभावित करती है.


बुध: जन्मकुंडली के दूसरे भाव में बुध ग्रह होने से व्यक्ति की वाणी बहुत ही मधुर होती है. ऐसे लोग अच्छे गायक भी होते हैं. जिनकी कुंडली में बुध द्वितीय भाव में होता है ऐसे व्यक्ति गाने के शौकिन होते हैं. इनकी वाणी कानों को सुकुन देती है.


गुरू: यह ग्रह जब दूसरे भाव में बैठ जाए तो व्यक्ति की वाणी में गंभीरता होती है. ऐसे लोग बहुत सोच समझकर बोलते हैं. ऐसे लोग अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से दूसरों के सामने रखते हैं. ऐसे लोग अपनी बात को बड़ी अच्छी तरह से समझाते हैं.


शुक्र: द्वितीय भाव में शुक्र ग्रह होने से व्यक्ति की वाणी मधुर होती है. ऐसे लोग बात करते समय शब्दों के चयन पर बहुत ही ध्यान देते हैं. ऐसे व्यक्ति की वाणी भारी और रोबदार होती है.


शनि: शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है. जब यह दूसरे भाव में विराजमान हो तो व्यक्ति की वाणी कठोर होती है. ऐसे व्यक्ति को जो कहना होता है वह स्थान और समय नहीं देखते. ऐसे लोग सच बोलने वाले होते हैं. इसलिए कभी कभी ऐसे लोगों को मुसीबत भी उठानी पड़ती है.


राहु-केतु: जन्मकुंडली के द्वितीय भाव में इनमें से कोई भी एक ग्रह हो तो व्यक्ति की वाणी में जल्दीबाजी दिखाई देगी. ऐसे व्यक्ति की वाणी में एक उतावलापन नजर आता है. ऐसे व्यक्तिओं की वाणी प्रभावशाली नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति कभी कभी झूठ भी बोलने वाले होते हैं.


यह भी पढ़ें-

राहु-केतु के कारण जीवन में पैदा होता है धन का संकट, जमा पूंजी धीरे-धीरे होने लगती है नष्ट