Astro Tips : धन की चाहत हर व्यक्ति को होती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेहनत करने के बाद भी जीवन में धन की कमी बनी रहती है. ऐसा कई बार ग्रहों की चाल के कारण भी होता है. जन्म कुंडली में विचरण करने वाले कुछ ग्रहों को अगर मजबूत कर लिया जाए तो धन के मामले में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा सकता है. जन्म कुंडली में बुध, शुक्र और गुरू यानि बृहस्पति ग्रह अगर मजबूत हो जाएं तो व्यक्ति को मालामाल कर देते हैं. धन के मामले में इन ग्रहों का शुभ होना बहुत ही जरूरी है.


एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राना का कहना है कि जब जन्म कुंडली में यह कमजोर होते हैं या फिर ये अशुभ फल देने लगते हैं तो व्यक्ति को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं. धन का आगमन बंद हो जाता है. दिया हुआ धन वापिस नहीं आता है, फंस जाता है. सैलरी में बढ़ोत्तरी नहीं होती है. व्यापार के मामले में लगातार हानि की स्थिति बनी रहती है. अगर इस तरह की समस्या आने लगे तो कहीं न कहीं इन ग्रहों का पूर्ण लाभ व्यक्ति को नहीं मिल रहा है. इसलिए इन ग्रहों का उपाय करना बहुत जरूरी हो जाता है, नहीं तो व्यक्ति को गंभीर परिणाम उठाने पड़ते हैं.


ग्रहों को मजबूत बनाने के उपाय


बुध: यह ग्रह बुद्धि का कारक ग्रह है. इसका संबंध व्यापार, वाणिज्य, तकनीक से भी है. इस ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए प्रतिदिन भगवान गणेश जी की पूजा करना चाहिए. मां सरस्वती और माता लक्ष्मी की नित्य उपासना करनी चाहिए. बुधवार के दिन काले रंग की गाय को मिष्ठान खिलाएं. गणेश जी को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाएं.


शुक्र: इस ग्रह का संबंध सुख सुविधाओं से है. जीवन में इस ग्रह का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है. इस ग्रह की अशुभता को दूर करने के लिए माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. स्वेत वस्त्रों का दान करना चाहिए. कलाकारों का सम्मान करें और उन्हें उपहार प्रदान करें. महिलाओं का सम्मान करें.


बृहस्पति: इसे गुरू भी कहते हैं. यह ज्ञान और विभिन्न श्रोतों से धन कमाने का कारक ग्रह है. इस ग्रह को मजबूत बनाने के लिए बड़ों का सम्मान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद प्राप्त करें, उन्हें खुश रखें.अगर किसी से वादा किया है तो उसे पूरा जरूर करें. गरीबों को दान दें. भगवान शिव की पूजा करें.


यह भी पढ़ें-


Astro: बार-बार गुस्सा आता है, कहीं मंगल तो खराब नहीं, शीघ्र करें उपाय