नई दिल्ली: कुछ लोगों की ये शिकायत रहती है कि मेहनत करने के बाद भी परिणाम अच्छे नहीं आते हैं. सबकुछ ठीक होने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. अगर किसी के जीवन में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं और ये स्थिति लगातार बनी हुई है तो इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. ज्योतिष में इसका उपाय है, जो बहुत ही आसान है. इन घरेलू उपायों से इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में---


इंटरव्यू अच्छा होता है लेकिन सफलता नहीं मिलती है. जॉब मिलने में दिक्कत आ रही है. कई बार इंटरव्यू देने के बाद भी जॉब नहीं मिलती है तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू उपाय करके इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं. जो लोग नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इंटरव्यू देने कभी खाली पेट नहीं जाना चाहिए.


हमेशा खाना खाकर ही जाना चाहिए. जब घर से निकलें तों दही और कुछ मीठा जरूर खाकर जाएं. इसे शुभ माना गया है लेकिन वैज्ञानिक दृष्टिकोण से एनर्जी और तनाव को कम करने में इससे मदद मिलती है. घर से निकलते समय हमेशा दाहिना पैर पहले निकालना चाहिए. संभव हो तो पूजा पाठ कर घर से निकलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.


घर में अगर बुजुर्ग हैं तो पैर छूकर उनका आर्शीवाद जरूर लें. इससे भी नकारात्मकता कम होती है. जॉब की तलाश के लिए जाते समय सज संवर कर निकलें. दाढ़ी बड़ी होने से सामने वाले पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बड़े बाल राहू के प्रतीक के तौर पर माने जाते हैं जिन लोगों का राहू दूषित है और वे दाढ़ी रखते हैं तो उनका तनाव कम होने की बजाए बढ़ेगा. इसलिए अधिक बड़े बाल अच्छा प्रभाव नहीं डालते हैं.


कपड़ों का चयन भी सोच समझकर ही करना चाहिए. अगर राशि के मुताबिक रंगों का चयन करते हैं तो लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाती है. घर से जब भी निकलें हनुमान जी और भगवान गणेश जी का ध्यान एक बार जरूर कर लें. संभव हो तो लाल रंग का एक छोटा टुकड़ा जरूर रखें. ऐसा करने से आ रही अड़चनें दूर होंगी.