नई दिल्ली: जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं या फिर किसी खास व्यक्ति से पहली बार मुलाकात करने जा रहे हैं तो इन बातों का अगर आप ख्याल रखते हैं तो सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. यदि इन उपायों को अपनाते हैं तो जिस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो कड़ी मेहनत की है वो व्यर्थ नहीं जाएगी. ज्योतिष के इन उपायों को अपनाने से आप जिस काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो इसमें निराशा नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में


प्रार्थना


जॉब के लिए अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो सुबह स्नान करने के बाद पूजा जरूर करें. धूप अगरबत्ती जलाएं. देवी देवताओं को याद करते हुए उनसे सफलता की प्रार्थना करें. इसके बाद संभव हो तो हनुमान चलीसा का पाठ करें. गंगाजल को मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय जल की धारा से सूर्य को देखें और सूर्य भगवान का स्मरण करें.


लाल रंग का कप


सूर्य के मंत्र का मन में उच्चारण करें. जेब में लाल रंग का कपड़ा या रुमाल रख लें.


मीठा खाएं


इसके बाद जब घर से बाहर निकलें तो कुछ मीठा खाकर ही निकलें संभव हो तो सुखे मेवे भी खा सकते हैं.


आर्शीवाद


माता पिता या घर के बुजुर्गों और पितरों का आर्शीवाद लेकर घर के दरवाजे से दाहिना पैर पहले निकालें. जिस स्थान पर आपका इंटरव्यू या किसी से मिलना है तो वहां भगवान गणेश जी का स्मरण करें. ऐसा करने से इंटरव्यू या मुलाकात से पहले होनी वाली घबराहट से निजात मिलेगी. एक आत्मविश्वास बना रहेगा. तनाव से भी मुक्ति मिलेगी. इसके बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने वाले के सवालों को जवाब दें.


विनम्रता दिखाएं


जिन सवालों का जवाब न आए उसके लिए स्पष्ट मनाकर दें. जो भी पूछा जाए उसका सही और प्रभावशाली ढंग से जवाब देने की कोशिश करें. बातचीत में विनम्रता दिखाई देनी चाहिए. कोशिश करें जो भी सवाल किए जाएं उनके जवाब में आपका चिंतन और मौलिकता दिखाई देनी चाहिए.


अगर आप इन उपायों को अपनाते हैं तो सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.