Astro : शुक्र के बाद अब मंगल का राशि परिर्वतन होने जा रहा है. मंगल का राशि परिर्वतन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालेगा. मंगल को एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल का ये राशि परिर्वतन कई मामलों में अच्छा माना जा रहा है. होलाष्टक से पूर्व इस राशि परिर्वतन के कारण मेष, वृष, कन्या, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकता है.
मंगल का राशि परिर्वतन 7 फरवरी 2020 को रात्रि के समय हो रहा है. इस दिन माघ शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. मंगल का राशि परिर्वतन रात 10 बजकर 15 मिनट पर होगा. खास बात ये हैं कि मंगल अपनी राशि वृश्चिक से हो रहा है. इस दिन मंगल ग्रह धनु राशि में प्रवेश करेगा. धनु राशि बृहस्पति यानि गुरु की राशि है.
मंगल 7 फरवरी 2020 से 22 मार्च 2020 तक धनु राशि में रहेंगे. इस राशि परिवर्तन का कन्या राशि के जातकों को अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है. बहस्पति को मंगल का मित्र ग्रह माना गया है. इस लिए इसके अशुभ परिणाम कम ही देखने को मिलेंगे. एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राना का कहना है कि बृहस्पति की राशि में जाने से मंगल उन लोगों को अच्छा फल प्रदान करने जा रहे हैं जिनकी जन्मकुंडली में बृहस्पति अच्छी स्थिति में विराजमान हैं. वहीं यहां पहले से ही केतु के साथ राशि स्वामी गुरु भी विराजमान हैं. इस संयोग का सभी राशियों पर प्रभाव रहेगा.
मंगल की राशि परिर्वतन का पूर्ण लाभ लेने के लिए हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे मंगल की अशुभता दूर होगी और अच्छे परिणाम जीवन में देखने को मिलेंगे.
12 राशियों पर प्रभाव
- मेष- साहस में वृद्धि होगी,भाग्य साथ देगा, बड़ों से लाभ मिलेगा और देशाटन पर व्यय कराएगा. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.
- वृष- व्यापार, नौकरी में फायदा होगा. धन का अवागम बनेगा. कई प्रकार से लाभ के योग बन रहे हैं. लेकिन सेहत को लेकर सचेत रहें.
- मिथुन- पत्नी से संबंध बिगड़ सकते हैं. तनाव की स्थिति भी बन सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. नये घर लेने की योजना बना रहे हैं तो पूरी हो सकती है. नया वाहन भी ले सकते हैं. अप्रत्याशित लाभ मिलेगा.
- कर्क- किसी बीमारी से निजात मिलेगी. लाभ की स्थिति बनती दिख रही है. मन को शांत रखें, क्रोध न करें.
- सिंह- पढ़ाई में बाधा पैदा होगी, षडयंत्र करने वालों पर विजय मिलेगी. धन लाभ होगा.
- कन्या- रूके हुए कार्य पूरे होंगे, मानसिक तनावों से मुक्ति मिलेगी. भूमि लाभ मिलेगा, आय में वृद्धि होगी.
- तुला- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, भाग्य साथ देगा. दिया हुआ धन वापिस आएगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.
- वृश्चिक- धन के श्रोत खुलेंगे. लाभ की स्थिति बन रही है. व्यापार में फायदा होगा. सेहत का ध्यान रखें.
- धनु- घर में कलह की स्थिति न बनने दें. पत्नी को खुश रखें. पिता की सेहत का ध्यान रखें. तनाव से दूर रहें.
- मकर- अनावश्यक कार्यों पर धन खर्च होगा, तनाव बढ़ सकता है. आंखों में समस्या हो सकती है. शत्रुओं को परास्त करने में सफलता मिलेगी. खर्च पर नियंत्रण रखें.
- कुम्भ- कई प्रकार से धन लाभ होगा. शत्रु परेशान रहेंगे. अपने संबंधों से सुख सुविधाओं का लाभ उठाएंगे.
- मीन- व्यापार या नौकरी करने वालों के कार्यों में वृद्धि हो सकती है नई जिम्मेदारी मिल सकती है. नया घर और वाहन ले सकते है. घर के किसी सदस्य को लेकर चिंता हो सकती है.
यह भी पढ़ें-
Holashtak 2020 : शुभ कार्य इसी महीने निपटाएं, लगने जा रहा है होलाष्टक