जिनका होता है मंगल अच्छा, उनके सेना और पुलिस में जाने के बनते हैं योग
जिन लोगों की जन्मकुंडली में मांगलिक दोष होता है उन्हें यह कहकर अक्सर डराया जाता है कि उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं बीतेगा.
![जिनका होता है मंगल अच्छा, उनके सेना और पुलिस में जाने के बनते हैं योग Astro Mars Planet manglik dosh Human beings suffer due to mangal dosh जिनका होता है मंगल अच्छा, उनके सेना और पुलिस में जाने के बनते हैं योग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04195440/mangal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र के जिन दोषों को लेकर सबसे अधिक डराया जाता है उनमें से एक है मांगलिक दोष. मांगलिक दोष को लेकर कई धारणाएं हैं जिनमें सबसे प्रमुख दांपत्य जीवन को लेकर है. जिन लोगों की जन्मकुंडली में मांगलिक दोष होता है उन्हें यह कहकर अक्सर डराया जाता है कि उनका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं बीतेगा. आइए जानते हैं कि इस दोष के बारें में-
पहले जान लें कि यह दोष आखिर होता क्या है और जन्मकुंडली में इसका निर्माण कैसे होता है. जन्मकुंडली को देखकर आप स्वयं भी जान सकते हैं इस दोष के बारे में. जन्मकुंडली में जब मंगल ग्रह 1, 2, 4, 7, 8 और 12 वें भाव बैठा रहता है तो मांगलिक दोष का निर्माण होता है. मांगलिक दोष के नाम पर भयभीत होने की जरूरत नहीं है. कहा जाता है जिस व्यकित की कुंडली में यह योग होता है उनका जीवन कठिनाइयों से गुजरता है.
कुछ लोगों का मत है कि जन्मकुंडली में यह दोष 28 वर्ष की आयु के बाद स्वत: ही समाप्त हो जाता है. मंगल दोष को लेकर कई तरह की मिथक और भ्रांतियां पाई जाती हैं. जन्मकुंडली में बैठे अन्य ग्रह भी व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालते हैं. कुंडली में इन ग्रहों की डिग्री और दशा का ज्ञान करा लेना चाहिए, इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए. आजकल कई ऑनलाइन कुंडली के ऐसे सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप हैं जो इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराते हैं. इससे मंगल दोष के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है.
मंगल प्रभावी है तो ऐसे पता लगाएं
जन्मकुंडली में मंगल के खराब होने का पता लगाया जा सकता है. मंगल एक उग्र ग्रह है. जब यह प्रभावी होता है तो व्यक्ति पर इसका प्रभाव साफ दिखाई देता है. ऐसे व्यक्तिओं की आवाज कठोर और भारी होती है. मंगल व्यक्ति को मजबूत कद काठी प्रदान करता है. हाथ पैर लंबे होते हैं. ऐसे व्यक्ति लंबे भी होते हैं. इनका रंग भी लालिमा लिए हुए होता है. ऐसे व्यक्ति विपरीत लिंग के प्रति कम आकर्षित होते हैं. इन्हें जल्दी क्रोध आता है. ऐसे लोगों को मेहनत का काम करना अच्छा लगता है. सेना और पुलिस में जाने की ऐसे लोगों की अधिक इच्छा रहती है.
मंगल का उपाय
जिन लोगों की कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में है तो घबराने की जरूरत नहीं है. घरेलू उपाय करके भी मंगल की अशुभता को दूर किया जा सकता है. जिन लोगों की शादी में अड़चन आ रही है तो वट सावित्री और मंगला गौरी का व्रत रखना चाहिए. इससे मंगल दोष दूर होता है. विवाह से पहले गुप्त रूप से पीपल या घट के वृक्ष से विवाह करने से भी इसका दोष चला जाता है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने और नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी इसके दोष दूर हो जाते हैं. भगवान शिव की पूजा करने से भी मंगल ठीक होने लगता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)