Horoscope: कन्या राशि वालों के बनेंगे बिगड़े काम, 14 से 20 फरवरी तक कैसी रहेगी सभी राशियों की मानसिक स्थिति, जानें
February Horoscope: 14 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 के मध्य मकर और कुंभ राशि के लोग अपने अच्छे स्वभाव से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. जानिए कैसे करें और राशियों वाले इस सप्ताह का प्लान?
Weekly Horoscope: मानसिक स्थिति का प्रसन्नता से गहरा संबंध होता है. मन के विचारों से ही हमारी दिनचर्या की खुशी बढ़ती या घटती है. आज हम बात करने जा रहे हैं 14 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 के मध्य सभी 12 राशियों के लोगों की मानसिक स्थिति कैसी रहेगी? कैसा बीतेगा उनका इस दौरान समय? कैसे करना चाहिए प्लान ?
मेष- कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. जो अच्छे फल दिलाने वाले होंगे. सकारात्मक सोच को प्राथमिकता दें. बुद्धि काफी सजग रहने वाली है, इसलिए अपने भीतर के ज्ञान को सही दिशा में प्रयोग करें. आलस्य को खुद पर हावी होने से बचाएं.
वृष- इस राशि के व्यक्ति इस दौरान एक्टिव नजर आएंगे. मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. मन में क्रियात्मक रूप से नए-नए विचार आएंगे, जिन्हें भुनाना होगा. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहें क्योंकि नए संपर्क भविष्य में अच्छे फल दिलाने में सहायक होंगे.
मिथुन- मेहनत से अधिक भाग्य को महत्व दें. ग्रहों का सहयोग भाग्य वृद्धि में मदद करेगा. मन में सकारात्मक विचारों का आगमन प्रसन्न रखेगा. प्रभु पर आस्था रखते हुए अच्छे कर्म करते रहिए. ग्रहीय स्थितियां आपके नेचर में चेंज के करके अच्छे संबंधों को खराब करने के फिराक में चल रही है. अतः इसके प्रति अलर्ट रहें.
कर्क- ग्रहों की वर्तमान स्थितियां आपके फेवर में चल रही हैं. खुद को हल्का और फुर्तीला रखें, ऐसा करने से काम करने में मन भी लगेगा. छोटी छोटी बातों में क्रोध करने से बचें. इससे काम को समय पर और सही तरीके से कर पाएंगे. ज्ञानवर्धक किताबें पढ़े, इससे ज्ञान के साथ-साथ मन में सकारात्मक विचारों का आगमन भी बढ़ेगा.
सिंह- आध्यात्मिक गतिविधियों में मन लगेगा, ऐसे में कोई भी मनपसंदीदा धार्मिक पाठ अवश्य करें. यदि कई दिनों से घर में कोई धार्मिक आयोजन न किया हो तो बाहर चल रही महामारी के सुरक्षा बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग की जा सकती है. मन में नकारात्मक विचारों को जन्म न दें, परिस्थितियों में जल्द ही बदलाव होगा ऐसे में धैर्य और शांत चित्त रहें.
कन्या- आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा. ज्ञान की वृद्धि होगी. ऐसे में ज्ञानवर्धक किताबों का साथ भी लाभकारी साबित होगा. उद्देश्य बनाकर कार्य करना आपके लिए लाभदायक होगा. मस्तिष्क में नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव आता नजर आ रहा है, ऐसे में सजग रहते हुए इसे खुद पर हावी न होने दें.
तुला- छोटी-छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में नकारात्मक सोच और बातों पर ध्यान न दें. मानसिक तौर पर अलर्ट रहें. गलत तथ्यों की सही पड़ताल सफलता के मार्ग पर ले जाएगी. अतः इसके लिए सजग और एक्टिव रहने की आवश्यकता है. खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे. जिसे अपनी बुद्धिमत्ता से भुनाने की आवश्यकता है.
वृश्चिक- दिमाग में आ रहे विचारों को महत्व दें, यह विचार उन्नति में आपके लिए कार्य करेंगे. नए लोगों के साथ अच्छे संबंध आपके आने वाले भविष्य से जुड़ा हुआ है. अतः इसके प्रति अपने प्रयासों में कमी करना अपना नुकसान कराना है. विचारों को शुद्ध रखना होगा. अपने बनाए नियमों का पालन कठोरता के साथ करना होगा.
धनु- खर्चों को कम करने का प्लान बनाएं. जिससे कोष में वृद्धि होने का संभावना बनें. आकस्मिक खर्च मुश्किल पैदा कर सकते हैं. आर्थिक मामलों को लेकर सजग रहें. सूर्यनारायण की आराधना करें, उन्हें अर्घ्य देने से मानसिक शांति भी मिलेगी. इस दौरान दिमाग काफी सक्रिय है. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह समय आपके साथ है. स्मार्टनेस के साथ इसका उपयोग करें अच्छे फायदे मिलेंगे.
मकर- आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोतरी होने की संभावना दिख रही है. अपने स्वभाव से दूसरों को आकर्षित करने में सक्षम होंगें. ज्ञान को अपडेट करें. इससे आपके सोचने के तरीके में भी अपडेशन होगा. जिससे सोच का तरीका भी सही होगा. किसी भी काम को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं है. धैर्य और संयम से रास्ता निकलेगा. धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए, कम से कम दिनभर में 24 मिनट ईश्वर को समर्पित करें.
कुंभ- अच्छे विचारों और स्वभाव से दूसरो को आकर्षित कर पाने में सक्षम होंगे. जिससे लोगों में गहरी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लें. इष्टदेव का दिनभर में एक बार अवश्य ध्यान लगाना चाहिए, ऐसा करने से मन में ऊर्जा महसूस करेंगे. धन खर्च अधिक होने की आशंका है, जिसके प्रति मानसिक तौर से खुद को पहले से ही तैयार कर लें.
मीन- अपने भीतर अहंकार को न पनपने दें. स्वभाव में इसकी अधिकता पतन का कारण बन सकती है. धार्मिक यात्राओं की रूप रेखा बनेगी, जिसकी प्लानिंग अभी से कर देनी चाहिए. भविष्य के प्रति आपके भीतर जो अज्ञात भय है. उसे इतना खुद पर हावी न होने दें कि वह आपकी सुख-शांति को भंग कर दे.