नई दिल्ली: सफल व्यक्तिओं के हाथ में एक खास प्रकार की रेखा पाई जाती है. जिन लोगों के हाथ में यह रेखा होती है उस व्यक्ति को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे व्यक्ति जीवन की ऊंचाईयों पर पहुंचते हैं और हर प्रकार के सुखों को भोगते हैं. आइए जानते हैं आखिर वो कौन सी रेखा होती है


अधिकतर हाथों में तीन रेखा तो पाई ही जाती हैं. ये रेखाएं जीवन,मस्तिष्क और हृदय रेखा कहलाती हैं. इसके अलावा एक भाग्य रेखा भी होती है ये रेखा सभी के तो नहीं लेकिन अधिकांश हथेलियों में होती है. लेकिन सूर्य रेखा हर किसी के हाथ में नहीं होती है यह बहुत दुर्लभ हाथों में ही दिखाई देती है. जिन व्यक्तिओं के हाथ में ये रेखा होती है वह व्यक्ति भीड़ से अलग होता है उसका व्यक्तित्व भी प्रभावशाली होता है. जिन लोगों के हाथों में यह रेखा होती है.


सूर्य रेखा का संबंध व्यक्ति की लोकप्रियता से भी होता है. जिन लोगों में यह रेखा होती है वे बेहद लोकप्रिय होते हैं, ऐसे व्यक्तियों के समर्थक या फैंस बड़ी संख्या में होते है.


इस रेखा को आसानी से समझा जा सकता है


बिना हस्तरेखा विशेषज्ञ के भी हाथ में सूर्य रेखा का पता लगाया जा सकता है. सूर्य रेखा हाथ की रिंग फिंगर के नीचे वाले हिस्से पर होती है. यहां पर खड़ी रेखा हो तो ये सूर्य रेखा कहलाती है. यह सीधी हो तो इसके बहुत अच्छे फल मिलते हैं. सूर्य रेख व्यक्ति को यश प्रदान करती है.


सूर्य रेखा पर त्रिशूल का होना


सूर्य रेखा पर जब त्रिशूल तो व्यक्ति उच्च जीवन जीता है उसे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती है. एसे व्यक्ति के आय के श्रोत भी एक से अधिक होते है. ऐसे व्यक्ति कभी धन की समस्या से नहीं जुझते हैं. ऐसे व्यक्ति जिस काम में भी हाथ डालते हैं उन्हें सफलता मिलती है.