नई दिल्ली: एग्जाम नजदीक हैं. ऐसे में हर स्टूडेंड एग्जाम की तैयारियों में जुटा हुआ है. यह समय विषयों के रिवीजन यानि याद करने का होता है. लेकिन कई बार याद करने के बाद भी लेसन याद नहीं होता है. जिससे तनाव की स्थिति बनने लगती है. ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से इस समस्या का हल किया जा सकता है.


जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है. एग्जाम की डेट नजदीक आती जा रही हैं. सब्जेक्ट अधूरे हैं. तो ऐसे बच्चों की जन्मकुंडली का परीक्षण जरूर कराएं. कभी कभी ग्रहों की अशुभ दशा और इनकी महादशा भी बच्चे की मानसिक स्थिति को प्रभावित करते हैं. वहीं जन्मकुंडली के पंचम भाव में बैठे ग्रह या फिर इस भाव पर किसी ग्रह की गलत नजर होने से भी मस्तिष्क प्रभावित होता है.


इसलिए इस भाव का अच्छी तरह से परीक्षण कराएं. वहीं कुछ घरेलू ज्योतिषीय उपाय भी है जिनके आधार पर बच्चे का मन पढ़ाई की तरफ आकर्षित किया जा सकता है. सबसे पहले तो जिन बच्चों को विषय को याद करने में दिक्कत आ रही है उन्हें भगवान गणेश जी की पूजा शुरू कर देनी चाहिए. हर बुधवार को गणेश जी मंदिर जरूर जाएं. गणित या विज्ञान के सवालों को समझने और उससे जुड़े फॉर्मूले को याद करने में मुश्किल आ रही है तो भगवान शिव की पूजा शुरू कर दें. शिवलिंग पर बेल और पत्री अर्पण करें. भगवान सूर्य को सुबह उठकर स्नान करने के बाद जल चढ़ाएं और चल की धारा से सूर्य को देखने की कोशिश करें. एस्ट्रोलॉजर शिल्पा राणा का कहना है कि बुध ग्रह का संबंध बुद्धि से होता है इसलिए बुध ग्रह को ठीक रखना बहुत जरूरी होता है.


इसके अतिरिक्त कुछ अन्य उपाय भी हैं इन्हें भी किया जा सकता है. एग्जाम के दौरान तनाव को कम करने के लिए किचिन में खाना खाएं. तोतों को दाना खिलाएं. सोने से पहले जिस विषय को पढ़ते हैं उस किताब को तकिए के नीचे रख कर सोएं.


ये भी करें




  • सुबह जल्द उठें. सुबह उठकर याद करने से जल्दी याद होता है.

  • लिख लिखकर याद करने की कोशिश करें, इससे जल्दी याद होता है.

  • रात में समय पर सोएं, तनाव नहीं होगा.

  • सभी विषयों को पढ़ने का टाईम टेबल बना लें

  • गणित और विज्ञान के जटिल सूत्रों को अपनी स्टडी रूम में दीवार पर चिपका लें, नजर में रहने से याद जल्दी होंगे.

  • विषयों को अच्छी तरह से समझने के लिए दोस्तों के साथ चर्चा करें.


यह भी पढ़ें -

अगर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता, शैतानी ज्यादा करते हैं तो यहां बताए गए उपायों को जानें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI