Mantra benefits: वेद और शास्त्रों में जीवन से जुड़ी हर छोटी चीज का सही विधान बताया गया है. शास्त्रों में दिनचर्या से जुड़ी तमाम जरूरी नियमों की विस्तृत जानकारी भी दी गई.  है. इनके अनुसार दिन की शुरुआत करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. माना जाता है कि अगर दिन की शुरुआत अच्छा हो तो पूरा दिन भी अच्छा ही गुजरता है.


शास्त्रों में एक ऐसा मंत्र बताया गया है जिसे सुबह-सुबह पढ़ने से  जीवन की परेशानियां कम होती है और सब मंगलमय होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस एक मंत्र के जाप से आपके दिन में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट हो जाएंगी और बड़े से बड़ा कार्य भी आसानी से पूरा हो जाएगा. जानते हैं इस मंत्र के बारे में.


सुबह-सुबह करें इस मंत्र का जाप


कराग्रे वसति लक्ष्मी, कर मध्ये सरस्वती,
करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम…


मंत्र जाप की विधि


सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को एकसाथ मिलाकर उसके दर्शन करें. आंख खुलते ही किसी अन्य वस्तु या व्यक्ति को देखे बिना सबसे पहले यही काम करना चाहिए. इसके बाद हथेली को निहारते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें.


क्या है मंत्र का अर्थ


इस मंत्र का अर्थ है कि मेरे हाथ के अग्रभाग में देवी लक्ष्मी जी का वास है. हाथ के मध्य भाग में सरस्वती जी जबकि मूल भाग में भगवान श्रीहरि विष्णु का निवास है. प्रभातकाल में मैं इन सभी के दर्शन करता हूं.इस मंत्र के प्रभाव से जीवन में धन-सम्पदा, विद्या एवं बुद्धि और भगवद कृपा मिलती है. हथेलियों के दर्शन का वास्तविक भाव यह भी है की मनुष्य को हमेशा अपने कर्म पर विश्वास रखना चाहिए. इसका दूसरा भाव यह भी है की मनुष्य सदैव भगवान से जुड़ा रहे और आत्मा से परमात्मा का यह रिश्ता मजबूती से बना रहे.


ये भी पढ़ें


मकर संक्रांति पर क्यों उड़ाते हैं पतंग? जानें क्या कहती है धार्मिक मान्यता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.