एस्ट्रो टिप्स: लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. धन की चाहत हर किसी को होती है. लेकिन माता लक्ष्मी की कृपा हर किसी पर नहीं होती है. जिन पर लक्ष्मी खुश हो जाती है उनका जीवन खुशियों से भर देती हैं. माता लक्ष्मी को खुश किया जा सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन लक्ष्मी मंत्रों का जप करने से जीवन में धन की कमी दूर होती है. जानते हैं इन लक्ष्मी मंत्रों के बारे में-


लक्ष्मी मंत्रों का लाभ


विशेष बात ये है कि लक्ष्मी मंत्रों का जाप करने से मात्र धन की ही कमी दूर नहीं होती है. लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से घर में सुख शांति का वातावरण भी बनता है. परिवार में समरसा स्थापित होती है. समाज में मान सम्मान में भी वृद्धि होती है.


चमत्कारी होते हैं लक्ष्मी मंत्र


लक्ष्मी मंत्रों को चमत्कारी मंत्र माना जाता है. इन मंत्रों का विधि विधान और पूरे मनोयोग से जाप करने से मनवांछित फल प्राप्त किए जा सकते हैं. शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी व्रत रखना चाहिए इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.


मंत्रों का जाप करें तो ये न करें

लक्ष्मी मंत्र का जाप करते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए. जहां पर मंदिर है वहां विशेष स्वच्छता होनी चाहिए. घर का माहौल सात्विक होना चाहिए. पूजा करने वाले व्यक्ति को मांस मदिरा और बुरी संगत से दूर रहना चाहिए.


लक्ष्मी मंत्र

  • विष्णु लक्ष्मी मंत्र: ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:.

  • श्री लक्ष्मी मंत्र: ॐ आं ह्रीं क्रौं श्री श्रिये नम: ममा लक्ष्मी, नाश्य-नाश्य मामृणोत्तीर्ण कुरु-कुरु सम्पदं वर्धय-वर्धय स्वाहा:.

  • महामंत्र एक: ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:

  • महामंत्र दो: ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:.

  • महामंत्र तीन: ऊं श्रीं, ऊं ह्रीं श्रीं, ऊं ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम


Holi 2020: इस बार होली पर बन रहे हैं विशेष योग, अगर दूर करना चाहते हैं बाधाएं तो करे ये आसान उपाय