Astro Tips in Hindi: सोमवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, होता है अशुभ
Monday Upay: हर काम को करने के लिए सही समय और सही दिन का होना जरूरी है .सामान खरीदना भी इसी तरह के कामों में से एक है.आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं.
![Astro Tips in Hindi: सोमवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, होता है अशुभ astro tips do not buy these things even on Monday it is inauspicious in Hindi Astro Tips in Hindi: सोमवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें, होता है अशुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/eae35eaa292a805eb7bee428ab387f371657658183_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Do Not Buy These Things On Monday: हिंदू धर्म में पौराणिक काल से कई मान्यताएं प्रचलित हैं.कई चीजों को शुभ और अशुभ से जोड़कर देखा जाता है.शास्त्रों के अनुसार किसी भी कार्य को करने का एक सही समय और सही दिन होता है.साथ ही किसी भी चीज की खरीदारी को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं.कहा जाता है कि किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले एक बार यह जान लेना चाहिए कि आज का दिन उस वस्तु को खरीदने का सही दिन है या नहीं.जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनिवार के दिन लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए, उसी तरह कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं, जिन्हें सोमवार के दिन नहीं खरीदना चाहिए.ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं.
सोमवार को क्या नहीं खरीदना चाहिए?
सोमवार भगवान भोलेनाथ का दिन माना जाता है और अब सावन आने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं.ऐसे में हमें भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए विशेष जतन करने की आवश्यकता है.अक्सर हम अनजाने में कुछ ऐसी वस्तुएं खरीद लेते हैं जिनका हामरे जीवन विपरीत प्रभाव ही पड़ता है.इसलिए कोई भी वस्तु खरीदने से पूर्व दिन और तारीख का विशेष ध्यान देना चाहिए.आइए जानते हैं सोमवार को क्या सामान नहीं खरीदना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन अनाज नहीं खरीदना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कला से संबंधित सामान जैसे रंग, ब्रश, वाद्य यंत्र इत्यादि नहीं खरीदनी चाहिए. इसके अलावा कॉपी-किताबें, खेल से जुड़ी चीजें, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि नहीं खरीदना चाहिए. ज्योतिष मान्यताओं के आधार पर सोमवार के दिन यह वस्तु खरीदने पर भगवान शिव नाराज होते हैं इसलिए इस दिन इन वासतों को खरीदना अशुभ माना जाता है.
सोमवार को क्या खरीदना अच्छा है?
सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ के सठह चंद्र देव को भी समर्पित माना जाता है.चंद्रमा शीतलता का कारक हैं औरउन्हे श्वेतवर्ण प्रिय है.इसलिए इस दिन सफेद रंग कि वस्तुएं खरीदने का प्रयास करें.शिव के अलावा चंद्रमा को भी समर्पित है.चंद्रमा को सफेद रंग पसंद है, जो शीतलता और शांति का प्रतीक है.सोमवार के दिन चावल खरीदना शुभ माना जाता है.साथ ही सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करनया चाहिए.ऐसा करने से चंद्रदोष से मकती मिल्ट है.
ये भी पढ़ें :-Bedroom Vastu Tips: बेडरूम में रखी अलमारी खोल सकती है आपकी किस्मत, बस कर लें ये काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)