Astrology: हिंदू धर्म में कई ऐसे कार्य बताए गए हैं जिन्हें सूरज ढलने के बाद नहीं करना चाहिए. यह परंपराएं और मान्यताएं आज भी मानी जाती हैं. इन्हीं में से एक सूर्यास्त के बाद कंघी करना. खासतौर से महिलाओं को सूरज ढलने के बाद बालों में कंघी करना मना किया जाता है. इतना ही नहीं रात के समय टूटे बालों को बाहर फेंकना भी अशुभ माना जाता है.


मान्यता है कि ऐसा शाम के समय कंघी करने और टूट बालों को घर से बाहर फेंकनें से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों के साथ अजीब-अजीब घटनाएं होने लगती हैं. आइए जानते हैं इन मान्यताओं के बारे में.


रात के समय क्यों नहीं करनी चाहिए कंघी


ज्योतिषियों का कहना है कि सूरज ढलने के बाद नकारात्मक शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं. ऐसे अगर आप रात में कंघी करना बुरी शक्तियों को आमंत्रण देने के बराबर होता है. ऐसा करने पर घर में कई अप्रिय घटनाएं होने लगती हैं, जिसका बुरा प्रभाव परिवार के सभी सदस्यों पर पड़ता है.


इतना ही नहीं महिलाओं को रात में खुले बाल करके सोने की भी मनाही होती है. माना जाता है कि इससे घर में बरकत रुक जाती है. साथ ही घर में कलह बढ़ती है.


टूटे बालों को रात में ना फेंकें


महिलाओं को कभी भी कंघी में उलझे अपने टूटे बालों को रात में बाहर नहीं फेंकना चाहिए. घर के बाहर टूटे बालों में नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है. माना जाता है कि इन बालों को उठाकर कोई भी आप पर जादू टोना कर सकता है.


इससे आपका परिवार संकट में फंस सकता है. इसलिए टूटे बालों को रात में फेंकने से बचना चाहिए. इन्हें दिन में ही कूड़ेदान में फेंक दें या फिर अगले दिन सुबह फेंकने का इंतजार करें. कभी भी बालों को रात में नहीं फेंकना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


सूर्यदेव को समर्पित है लोहड़ी का पर्व, जानें इस दिन क्यों जलाई जाती है अग्नि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.