Astro Tips for Nail Cutting: इस दिन गलती से भी नहीं काटना चाहिए नाखून, मां लक्ष्मी होती हैं नाराज़, आती है दरिद्रता
Nail Cutting Superstition: ज्योतिष में नाखून काटने से जुड़े कई नियम बनाए गए हैं. सप्ताह के अलग-अलग दिन नाखून काटने का हमारे जीवन पर अलग-अलग असर होता है. जानते हैं किस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए.
Nail Cutting Astrology: हिंदू धर्म में हर चीज से जुड़े कुछ खास नियम बनाए गए हैं. नाखून काटने के भी खास नियम हैं. अक्सर बड़े-बुजुर्गों रात में या फिर किसी खास दिन नाखून काटने को मना करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय और रात में कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए. माना जाता कि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. जानते हैं कि किस दिन गलती से भी नाखून नहीं काटना चाहिए और किस दिन नाखून काटना शुभ माना जाता है.
इस दिन गलती से भी ना काटें नाखून
ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन नाखून काटने की मनाही की गई है. माना जाता है कि मंगलवार के दिन नाखून काटने से कर्ज चढ़ता है और आर्थिक स्थिति बिगड़ती है. खासतौर से जो लोग इस दिन हनुमान जी के लिए व्रत रखते हैं, उन्हें इस दिन नाखून काटने से बचना चाहिए. गुरुवार के दिन भी नाखून काटने की मनाही की गई है. माना जाता है कि गुरुवार के दिन नाखून काटने से वैवाहिक संबंधों में मनमुटाव होता है.
शनिवार के दिन भी नाखून नहीं काटना चाहिए. माना जाता है कि इससे शनि देव नाराज होते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि कमजोर होता है, वो लोग शनिवार के दिन नाखून काटें तो उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट होता है. इससे धन हानि के भी योग बनते हैं. वहीं रविवार को नाखून काटने से तरक्की में रुकावट आती है. इससे आत्मविश्वास घटता है और सफलता में भी बाधा आती है. रविवार के दिन नाखुन काटने का बुरा प्रभाव सेहत पर भी पड़ता है.
इस दिन काटना चाहिए नाखून
ज्योतिष शास्त्र में सोमवार के दिन नाखून काटना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन नाखुन काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है. सोमवार का संबंध भगवान शिव, चंद्रमा और मन से जोड़ा गया है. इसके अलावा नाखून काटने के लिए बुधवार का दिन भी शुभ माना गया है.
माना जाता है कि बुधवार के दिन नाखून काटने से धन लाभ होता है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. इससे व्यापार में भी कमाई बढ़ती है. वहीं शुक्रवार का दिन नाखून काटने सबसे शुभ माना गया है. माना जाता है कि इस दिन नाखून काटने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में धन-दौलत, समृद्धि, सौंदर्य बढ़ता है.
ये भी पढ़ें
यह तीन चीजें निर्धारित करती हैं किसी भी व्यक्ति का भाग्य, जानें गीता के अनमोल विचार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.