Astro Tips : चंद्रमा मन का कारक है. व्यक्ति का जब मन अच्छा होता है तो वह बड़े से बड़े काम को भी आसानी से कर लेता है. लेकिन जब यही मन खराब हो जाए तो व्यक्ति दुविधा में फंस जाता है. उसकी निर्णय लेने की क्षमता समाप्त हो जाती है. मन का सीधा संबंध चंद्रमा से है. जन्मकुंडली में जब चंद्रमा अशुभ फल देने लगते हैं तो व्यक्ति का जीवन तहस नहस हो जाता है.


इन लक्षणों को पहचानें


जब चंद्रमा खराब फल देने लगते हैं तो व्यक्ति की जीवन में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं. व्यक्ति किसी भी मुद्दे फैसला नहीं कर पाता है. जिस कारण उसे जॉब, व्यापार, प्रमोशन, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में दिक्कतें आने लगती हैं. चंद्रमा जब खराब होता है तो ये व्यक्ति को जीवन में ये लक्षण दिखाई देने लगते हैं-




  • मन अशांत रहता है.

  • मन स्थिर नहीं रहता है.

  • किसी भी विषय पर निर्णय लेने में दिक्कत आती है

  • भ्रम की स्थिति बनी रहती है

  • मानसिक तनाव बना रहता है.

  • धन जिस तरह से आता है उसी गति से चला जाता है

  • कार्य में बाधा आना

  • व्यापार में नुकसान की स्थिति बनना

  • कार्य समय से पूरा न हो पाना

  • रोजगार मिलने में देरी होना


चंद्रमा जब खराब फल देता है तो इस तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. जब जीवन में इस तरह की दिक्कतें आने लगें तो समझ लेना चाहिए कि चंद्रमा अशुभ फल दे रहा है. अगर समय रहते इसका उपाय नहीं किया जाए तो व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते हैं व्यक्ति का सबकुछ तबाह हो जाता है. इसलिए चंद्रमा की अशुभता को जितना जल्दी हो दूर करना चाहिए.


Astro Tips: परेशानी और अचानक आने वाले संकटों से रहेंगे दूर, करना होगा ये काम


चंद्रमा की अशुभता को दूर करने के उपाय




  • भगवान शिव को जल चढ़ाएं.

  • सोमवार का व्रत रखें.

  • हाथ की सबसे छोटी अंगुली में मोती धारण करें

  • चांदी का छल्ला, अंगुठी पहनें.

  • सफेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.

  • पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को जल चढ़ाएं.


हनुमान जी की यह तस्वीर घर में होने से दूर होती हैं परेशानियां, संकटों से मिलती है मुक्ति