Broom Tips In Hindi: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में झाड़ू का अनादर होता है उस घर में माता लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं. झाड़ू का सम्मान ना करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. ऐसे घर में फिर कभी बरकत नहीं होती है. झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियां ना सिर्फ तरक्की में रुकावट डालती हैं बल्कि जीवन में परेशानियों को भी न्योता देती हैं. ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू से कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.


झाड़ू से जुड़े नियम




    • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू को घर के पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. पूर्व की दिशा सूर्योदय की ओर होती है और इस दिशा से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है. इसलिए झाड़ू हमेशा इसी दिशा में रखें. घर की पश्चिम दिशा में भी झाड़ू रखी जा सकती है.





  • झाड़ू को हमेशा साफ-सुथरे जगह पर रखना चाहिए. गंदी जगह पर झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है. झाड़ू को कभी भी बाथरूम या टॉयलेट के नजदीक नहीं रखना चाहिए.

  • कभी घर के किसी सदस्य के बाहर निकलने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे घर के उस सदस्य को कार्यों में सफलता नहीं मिलती है. उसके साथ किसी अनहोनी की भी आशंका बढ़ जाती है.

  • झाड़ू लगाने के बाद इसे कहीं ऐसी जगह रखना चाहिए जहां दूसरों की नजर ना पड़े. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सामने से झाड़ू दिखना अच्छा नहीं माना जाता है. यह घर की सकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर देती है. इसलिए झाड़ू को खुले में ना रखें.

  • घर में टूटा झाड़ू रखने से वास्तु दोष लगता है. इसलिए घर में अगर टूटा झाड़ू हो तो उसे तुरंत हटा दें. टूटी झाड़ू लगाने से घर में कई तरह की मुसीबतें आ जाती हैं और व्यक्ति हमेशा मुश्किलों से घिरा रहता है.  इससे सुख-समृद्धि में भी कमी आती है.

  • झाड़ू लगाने के बाद इसे कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि झाड़ू खड़ी अवस्था में रखने से घर में धन की हानि होती है, इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लिटाकर ही रखें. 

  • शाम के समय घर या ऑफिस में झाड़ू लगाने से बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे लक्ष्मी मां अप्रसन्न होती हैं और घर की सुख-समृद्धि में कमी आने लगती है. इसलिए शाम या रात में झाड़ू न लगाएं.

  • झाड़ू लगाने के बाद इसे इस तरह लिटाकर रखें कि इस पर किसी का पैर ना पड़े. झाड़ू पर पैर लगाना माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है. झाड़ू को कभी भी गंदे पानी से नहीं धोना चाहिए. इसे हमेशा साफ पानी से ही धोएं.


ये भी पढ़ें


जया एकादशी पर बन रहा है बेहद शुभ योग, इन 4 राशियों पर बरसेगी विष्णु भगवान की कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.