Astro Tips : धन की हर व्यक्ति को जरूरत है. हर व्यक्ति अधिक से अधिक धन कमाना चाहता है. आज के युग में धन के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है. यही वजह है कि व्यक्ति धन कमाने की लालसा लेकर सात समंदर पार भी चला जाता है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब व्यक्ति को कठिन परिश्रम करने के बाद भी धन प्राप्त नहीं होता है. जीवन में धन की कमी बनी ही रहती है. जिस व्यक्ति की जीवन में धन की कमी बनी हुई उसे इन उपायों को करना चाहिए-


माता लक्ष्मी की पूजा करें

माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. माता लक्ष्मी की जिस कृपा होती है उस पर वे धन की वर्षा करती हैं. इसलिए उनकी पूजा भी की जाती है. जहां पर धन रखा जाता है वहां माता लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र जरूर लगाएं. ऐसा करने से धन की रक्षा होती है और माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से उस धन में वृद्धि भी होती है.

दूषित न होने दें घर के वातावरण को

माता लक्ष्मी का प्रवेश उसी घर में होता है जहां स्वच्छता और सात्विक वातावरण बना रहता है. इसलिए घर को दूषित होने से बचाना चाहिए. घर में पूजा घर की स्थापना जरूर होनी चाहिए. सुबह शाम पूजा घर में आरती जरूर करनी चाहिए. जिस घर में पूजा घर हो उस घर में मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

दान करने से माता लक्ष्मी खुश होती हैं

व्यक्ति को समय समय पर दान पुण्य का कार्य भी करना चाहिए. जब भी कोई शुभ तिथि आए तब व्यक्ति को दान करना चाहिए. गरीबों को वस्त्र,भोजन आदि का दान करने से जीवन में धन की कमी दूर होती है ऐसा करने से ग्रहों की अशुभता दूर होती है और अच्छे फल प्राप्त होते हैं.

न करें कर्मचारियों का शोषण

कार्यस्थल पर अपने अधिनस्थों और कनिष्ठ कर्मचारियों का शोषण नहीं करना चाहिए. उनका अपमान भी नहीं करना चाहिए. जो व्यक्ति व्यापार या फिर ऑफिस में सहयोग करते हैं उनका हमेशा ध्यान रखना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उनके जीवन में धन की कमी आना शुरू हो जाती है. दूसरों को खुश रखने से भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

शाम को घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं

घर के मुख्य दरवाजे पर प्रतिदिन शाम को दीपक जलाने से भी धन की कमी दूर होती है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. दीपक जलाकर रखने से घर का वातावरण भी शुद्ध रहता है.

Astro Tips: जब चंद्रमा हो जाए अशुभ तो जीवन में आती हैं ये परेशानियां