Astro Tips on Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर करें जल के ये ज्योतिषी उपाय, दूर होगी हर मुसीबत
Astro Tips on Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति त्योहार 15 जनवरी दिन रविवार को है. मान्यताओं के अनुसार, इस दिन जल का यह ज्योतिषीय उपाय करने से हर मुसीबत दूर हो जाती है.
Astro Tips on Makar Sankranti 2023: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. सूर्य देव जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति से ही शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होते हैं.
मकर संक्रांति के दिन स्नान-दान और अर्घ्य देने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन स्नान आदि के बाद प्रातःकाल सूर्योदय के समय जल का अर्घ्य दिया जाता है. इससे हर मनोकामना पूरी हो जाती है.
मानव शरीर भी पांच तत्वों- आकाश, वायु, अग्नि, जल और पृथ्वी से मिलकर बना है. इनमें से जल तत्व को सबसे अधिक महत्व दिया गया. कहा गया है कि जल ही जीवन है. पृथ्वी पर जीवन भी जल की वजह से है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जिनको स्नान-दान और अर्घ्य की खास महत्ता वाले त्योहार मकर संक्रांति पर करने से हर कमाना पूरी होने की मान्यता है.
मकर संक्रांति 2023 पर करें जल का ये ज्योतिषीय उपाय
- मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल स्नान आदि के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. उसके बाद यथा शक्ति दान दें. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है. इसके साथ ही चेहरे पर तेज के साथ आत्मविश्वास आता है.
- भोजन करते समय जल का गिलास दाएं हाथ की तरफ रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्योदय होता है.
- मकर संक्रांति के दिन प्रातः काल शिवलिंग पर जल अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन की हर समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- धार्मिक मान्यता है कि वृक्षों को जल चढ़ाने से सुख-समुद्धि प्राप्त होती है,
- मकर संक्रांति के दिन घर में तुलसी को रोज जल अर्पित करें. इसे व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
- पीपल के वृक्ष को सुबह स्नान करने के जल चढ़ाने से जीवन की हर परेशानियां दूर होती हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.