Shubh Ashubh: हिंदू धर्म में शुभ-अशुभ चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है. माना जाता है किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले कुछ चीजों का दिखना शुभ होता है. इन्हें देखने से सारे काम बन जाते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें जिन्हें घर से निकलते समय देखना शुभ माना जाता है.


घर से निकलते समय इन चीजों का दिखना होता है शुभ (Auspicious Things To See While Leaving The House)



  • सफेद बिल्ली को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. अगर आप घर से निकलते समय सफेद बिल्ली देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी और आपके सारे काम बन जाएंगे.

  • पक्षियों का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप घर से निकलते समय पक्षी को उड़ते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. अगर पक्षी आपके सिर के ऊपर से उड़ता है, तो इसका मतलब है कि आपको कोई बड़ा लाभ होगा.

  • भिक्षुओं को त्याग और संतोष का प्रतीक माना जाता है. अगर आप घर से निकलते समय भिक्षु को देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको दिन भर शांति और संतोष का अनुभव होगा.

  • बच्चे स्वभाव से कोमल, निर्दोष और मन के सच्चे माने जाते हैं. अगर आप घर से निकलते समय बच्चे को मुस्कुराते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी.

  • हरा रंग प्रकृति और विकास का प्रतीक है. अगर आप घर से निकलते समय हरा रंग देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको दिन भर सफलता और समृद्धि मिलेगी. आपके सारे रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

  • हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है. घर से बहार निकलते समय अगर गाय दिखे या कोई गाय अपने बच्चे को दूध पिलाती हुई दिखे तो समझिए आपका पूरा दिन बहुत शुभ रहने वाला है. घोड़ा, हाथी, नेवला का दिखना भी शुभ संकेत होता है.

  • घर से निकलते समय या किसी यात्रा पर जाते समय  या फिर कोई विशेष काम करते समय आपको शंख या मंदिर की घंटी सुनाई दे तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है. इसका मतलब है कि आपकी यात्रा बहुत शुभ रहने वाली है.

  • घर से निकलते समय घड़ा या पानी से भरा कोई बर्तन देखान बहुत अच्छा होता है. इसका मतलब है कि आप जिस भी काम से निकल रहे हैं वो जल्द पूरा होने वाला है. 

  • शकुन शास्त्र के अनुसार घर से निकलते समय अगर आपको फूलमाला दिखती है तो इसका मतलब यह है कि आपके घर में जल्द ही कोई मांगलिक कार्य होने वाला है. 

  • घर से निकलते समय अर्थी का दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत है जिसका मतलब है कि आपके जीवन जल्द ही कुछ अच्छे बदलाव होने वाले हैं.

  • घर से बाहर निकलते समय मछली या हाथी का दिखना भी शुभ है. ज्योतिष शास्त्र में मछली और हाथी को बहुत शुभ माना गया है और इनका दिखना अच्छा होता है. अगर आपको मछली या हाथी नजर आए तो समझ जाएं कि आपको भाग्य का साथ मिलने वाला है.


ये भी पढ़ें


वृषभ राशि में हुआ बुध का गोचर, अब इन राशियों का होगा भाग्योदय, हर काम में रहेंगे सफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.