Astrology Remedies In Hindi: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह-नक्षत्र से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं. ज्योतिष के अनुसार इन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का प्रभाव हर किसी पर पड़ता है. व्यक्ति के लाभ और नुकसान के पीछे कई बार यह ग्रह ही जिम्मेदार होते हैं.


ज्योतिष में मंगल, राहु और शनि की अशुभ स्थिति को खराब आर्थिक स्थिति से जोड़ा गया है. इन ग्रहों की स्थिति की वजह से ही व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं का सामना करता पड़ता है. इनकी वजह से व्यक्ति को कभी-कभी कर्ज लेने की भी नौबत आ जाती है. जानते हैं कि कुंडली में मंगल, राहु और शनि की कैसी स्थिति खराब मानी जाती है और इन्हें किस तरह से शांत किया जा सकता है. 



आर्थिक नुकसान कराते हैं यह तीन ग्रह


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का सेनापति मंगल जब अशुभ अवस्था में हो तो बहुत परेशानी बढ़ाता है. अशुभ मंगल कर्ज की समस्या बढ़ाता है. कुंडली में मंगल जब छठवें, आठवें और दसवें भाव में हो तब व्यक्ति थोड़ा लापरवाह होने लगता है. अति आत्मविश्वास में आकर वो धन को इधर-उधर लगाने लगता है. 


मंगल की वजह से धन और निवेश के मामले में व्यक्ति गलत निर्णल ले लेता है. आर्थिक स्थिति खराब होने लगती है. वहीं अशुभ ग्रहों के साथ आने पर राहु भी आर्थिक समस्या बढ़ाने लगता है.  राहु के शुभ प्रभाव से व्यक्ति रातों रात रंक से राजा बन जाता है, वहीं राहु के अशुभ फल मिलने से व्यक्ति राजा से रंक बन जाता है.


अगर कुंडली में शनि की ढैय्या, साढ़ेसाती और शनि दोष हो तो भी व्यक्ति को धन की हानि होती रहती है. कुंडली में शनि के कमजोर होने से बिजनेस में परेशानी, नौकरी का छूटना और कर्ज जैसी समस्याएं आती हैं. 


इन उपायों से दूर होगी समस्या


अगर आप खराब आर्थिक स्थिति से लगातार परेशान हैं तो हर रोज सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं. इसके बाद सूर्य देव के साथ-साथ 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का भी जाप करें. ऐसा करने से सफलता और शांति का आशीर्वाद मिलता है. 


इसके अलावा हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी आर्थिक समस्या दूर होती है. हर रोज माथे पर केसर का तिलक लगाने से भी आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलता है.


ये भी पढ़ें


मार्च में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन-दौलत की होगी बरसात


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.