Astro Tips: बड़े काम की हैं किचन में रखी ये चीजें, ग्रह दोष से दिलाती हैं मुक्ति
Astro Tips: ग्रहों की दोष की वजह से जीवन में एक के बाद एक कई परेशानियां आती है. कुछ आसान चीजों के इस्तेमाल से ग्रह दोष से छुटकारा पाया जा सकता है. जानते हैं इन चीजों के बारे में.
![Astro Tips: बड़े काम की हैं किचन में रखी ये चीजें, ग्रह दोष से दिलाती हैं मुक्ति Astro tips these things kept in the kitchen provide relief from planetary defects Astro Tips: बड़े काम की हैं किचन में रखी ये चीजें, ग्रह दोष से दिलाती हैं मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/5d6ad8f627017e36b290067b105a8a4b1719553851783343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों की चाल में समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. कई बार इनकी वजह से ग्रह दोष (Grah Dosh) बन जाते हैं. इनकी वजह से जीवन में एक के बाद कई परेशानियां आती रहती हैं.
ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए ज्योतिष में कई तरह के उपाय (Jyotish Upay) बताए गए हैं. किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल भी ग्रहों को अनुकूल बनाने में किया जाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी आसान चीजें हैं जिनसे ग्रह दोष के बुरे प्रभावों से मुक्ति पाई जा सकती है.
ग्रह दोष से छुटकारा दिलाती हैं ये चीजें (Grah Dosh Upay)
- हल्दी को ग्रहों का रक्षक माना जाता है. गुरुवार को स्नान करने के बाद हल्दी में मिलाकर तिलक लगाने से उग्र ग्रह शांत होते हैं. इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं.
- कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो व्यक्ति खूब तरक्की करता है. घी को सूर्य ग्रह का प्रिय माना जाता है. रविवार के दिन सूर्य देव को घी का दीपदान करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
- शहद को शुक्र ग्रह का प्रिय माना जाता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को शहद का भोग लगाने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस दिन मखाने और चावल से बनी खीर का सेवन करना भी शुभ होता है.
- चावल को चंद्रमा ग्रह का प्रिय माना जाता है. सोमवार को भगवान शिव को चावल का भोग लगाने से चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है. पानी, दूध और चावल जैसी सफेद और शीतल चीजों का दान करने से भी चंद्रमा मजबूत होता है. इससे मानसिक तनाव कम होता है.
- दाल को शनि ग्रह का प्रिय माना जाता है. शनिवार के दिन दाल का दान करने से शनि ग्रह मजबूत होता है और शनि दोष से राहत मिलती है. वहीं राहु-केतु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए जल में जौ प्रवाहित करने से राहत मिलती है.
- लाल मिर्च को मंगल ग्रह का प्रिय माना जाता है. मंगलवार को हनुमान जी को लाल मिर्च का भोग लगाने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और पराक्रम में वृद्धि होती है. हनुमान जी को आटे के मीठे रोट चढ़ाने से भी मंगल मजबूत होता है.
ये भी पढ़ें
शनि के वक्री होने से इस एक राशि को मिलेंगे शानदार परिणाम, चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)