Astro Tips For Early Marriage: कभी-कभी कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि इसका नकारात्मक प्रभाव वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. इनकी वजह से कुछ लोगों को विवाह में बहुत बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इन अड़चनों से कई लोगों का विवाह बहुत देर में तय होता है. यह ग्रह-नक्षत्र कुंडली में दोष बनाते हैं जिसकी वजह से विवाह में इन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 


कुछ जातकों की कुंडली में ऐसे योग भी बनते हैं जिसकी वजह से उन्हें विवाह में रुकावटों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र मे जल्द विवाह के कई उपाय बताए गए हैं. 7 से 14 फरवरी तक चलने वाला वैलेंटाइन वीक इन उपायों को आजमाने के लिए अति उत्तम समय माना जाता है. आइये जानते हैं कि आखिर किन कारणों से विवाह में बाधाएं आती हैं और वैलंटाइन वीक में किन उपायों को कर इन बाधाओं को दूर किया जा सकता है.



विवाह में इसलिए बार-बार आती है बाधा


अगर कुंडली में मांगलिक दोष हो तो व्यक्ति को विवाह में बहुत अड़चनों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से शादी में बार-बार बाधा आती है. जब सप्तम भाव का स्वामी अपनी नीच राशि में स्थित हो तो वह बलहीन हो जाता है. इसके प्रभाव से भी जातक के विवाह में देरी आती है. इसके अलावा अगर कुंडली में बृहस्पति ग्रह दुष्ट ग्रहों से पीड़ित हो तो भी शादी-विवाह में कई रुकावटें आती हैं. 


कुंडली में अगर शुक्र ग्रह कमजोर हो तो विवाह में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. कमजोर विवाह के बाद भी तकलीफ देता है. शुक्र के कमजोर होने से व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता है.  जन्म कुंडली के नौवें अंश को नवांश कुंडली कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवांश कुंडली में दोष होने पर भी तो जातक के विवाह मे देरी आती है.


वैलेंटाइन वीक में करें शीघ्र विवाह के उपाय


वैलेंटाइन वीक में करें शीघ्र विवाह के कुछ उपाय करना आपके लिए लाभकारी रहेगा. इन दिनों में मांगलिक दोष का समाधान करने का प्रयास करना चाहिए. दुर्गा सप्तशती से अर्गलास्तोत्रम् का पाठ करने से अविवाहित जातकों को लाभ मिलेगा. गणेश जी की आराधना करें और उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं. ऐसा करने से अविवाहित पुरुषों की शादी में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं. 


वहीं अविवाहित लड़कियां अगर गणपति महाराज को मालपुए का भोग लगाएं तो इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं. शीघ्र विवाह के लिए वैलेंटाइन डे के दिन अपने पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें और इसकी पूजा करें.पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करने से भी ग्रह-नक्षत्रों की दशा सुधरने लगती है. शिव-पार्वती जी का विधिवत पूजन करने से भी जल्द विवाह के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें


घर के मुख्य द्वार पर करें ये छोटा सा बदलाव, वास्तु दोष होगा दूर, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.