Astro Tips: हिंदू धर्म में पूजा पाठ (Puja-Path) का बहुत महत्व बताया गया है. पूजा के दौरान विभन्न प्रकार की चीजें भगवान या देवी -देवता को अर्पित की जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा के बाद पूजा की साम्रगी का क्या करना चाहिए.


बहुत से लोग पूजा की साम्रगी को मंदिर में रख देते है. कई लोग इसे पेड़ के नीचे रख देते हैं तो कई लोग इसे जल या बहती नदी में प्रवाहित कर देते हैं. लेकिन ज्योतिषियों के मुताबिक बची हुई पूजन सामग्री का इस्तेमाल जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए किया जा सकता है.


पूजा के बाद जली हुई बाती का क्या करें?


पूजा के बाद जलती हुई बाती का क्या करें, इस बाती को भूल कर भी कूड़े में ना फेंके इस बाती में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy)  होती है. इसीलिए इस बाती को इक्कठा करें और कपूर और लौंग के साथ जलाकर पूरे घर में घूमाएं और इसकी राख को रख लें और जब भी कभी जरुरी काम या इम्तेहान के लिए जाएं तो भगवान का आशीर्वाद समझ इसे अपने माथे पर लगा लें.


पूजा के बाद रोली का क्या करें?


पूजा के दौरान अगर रोली (Roli) बच जाए तो इसे सुहागिन महिलाएं अपनी मांग भरने के लिए इस्तेमाल कर सकती है. ऐसा करने से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होगा. 


पूजा के बाद फूलों का क्या करें?


पूजा के दौरान बचे हुए फूल (Phool) को फेंके नहीं, इसका करना अशुभ माना जाता है.फूलों को इस साथ किसी गमले में डाल दें, इससे नए पौधे उग आएंगे. साथ ही फूलों का अनादर भी नहीं होगा.


पूजा के बाद बचें हुए अक्षत का क्या करें?


पूजा की थाली में बचे हुए चावल (Rice) या अक्षत को अपने घर में रोज में इस्तेमाल होने वाले चावल में मिला दें. ऐसा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती साथ ही मां लक्ष्मी का आर्शीवाद प्राप्त होता है.


पूजा के बाद बची हुई सुपारी का क्या करें?


पूजा पाठ में सुपारी (Supari) का भी बहुत महत्व होता है. पूजा के दौरान अक्सर पान के पत्ते पर सुपारी रखी जाती है. अगर पूजा में सुपारी बच जाएं तो इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसे करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.


Guru Purnima 2024: गुरू पूर्णिमा पर गुरू की पूजा कैसे की जाती है, यहां देखें संपूर्ण पूजा विधि


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.