Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन कर लें ये 5 काम, जीवन की सारी समस्याएं हो जाएंगी दूर
Astro Tips: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा बरसती है. शुक्रवार के दिन किए गए उपाय विशेष फलदायी होते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित है. शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन पूरे विधि-विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बरसती है. मां लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में धन और यश की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. शुक्रवार के दिन किए गए कुछ उपाय बेहद लाभकारी होते हैं. आइये जानते हैं कि शुक्रवार के दिन किन उपायों को करने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
- हर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने अखंड ज्योति जलाएं. ये अखंड ज्योति 11 दिनों तक लगातार प्रज्वलित करें. 11वें दिन मां लक्ष्मी के नाम पर 11 कन्याओं को भोजन कराएं. इससे धन से जुड़ी सारी समस्या दूर होती है.
- हर शुक्रवार के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें. माना जाता है कि इस उपाय से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न हो जाती हैं. साथ ही धन संबंधी समस्या भी दूर हो जाती है.
- मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई बहुत प्रिय है. इसलिए हर शुक्रवार को उन्हें सफेद मिठाई का भोग जरूर लगाना चाहिए. इससे मां की कृपा प्राप्त होती है और धन का आगमन बना रहता है.
- माना जाता है कि हर शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां अर्पित करने से धन संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस दिन मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी को लाल रंग के फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है.
- शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी जी का जाप करने से मां लक्ष्मी की कृपी बरसती है. वहीं शाम के समय श्री सूक्त और लक्ष्मी जी का पाठ करने से माता प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.