'वाणी दोष' हो तो व्यक्ति के जीवन में आती हैं ये परेशानियां, ये हैं उपाय
जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली में वाणी दोष पाया जाता है. समाज और जहां वह कार्य करता है, सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है. उस व्यक्ति से लोग धीरे धीरे दूरी बना लेते हैं. उसके सहयोगी कम होने लगते हैं. ऐसे व्यक्ति की बॉस और मित्रों से संबंध बिगड़ने लगते हैं.
नई दिल्ली: कभी कभी ऐसे व्यक्ति मिलते हैं जो जब भी बोलते हैं कड़वा ही बोलते हैं. ऐसे व्यक्ति आपको ऑफिस, पड़ोस और चलते फिरते नजर आ ही जाते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है ऐसा क्यों होता है. किस ग्रह के कारण ऐसी स्थिति बनती है. ज्योतिष शास्त्र में इसका जिक्र किया गया है और इसे एक दोष माना गया है. कड़वा बोलने की आदत को ज्योतिष की भाषा में 'वाणी दोष' कहा जाता है.
इस दोष को अगर समय रहते दूर न किया जाए तो व्यक्ति कुंठित हो जाता है. एक समय ऐसा आता है जब वह भयंकर अवसाद से ग्रस्ति हो जाता है. ऐसे लोगों के काम बनते बनते रह जाते हैं. वाणी में मधुरता न होने से ऐसे लोग अपने काम भी आसानी से नहीं करा पाते हैं. ऐसे लोग वाद विवाद चलते कोर्ट कचहरी का चक्कर भी लगाते हैं. वाणी दोष के कारण व्यक्ति को कभी कभी अपमान भी झेलना पड़ता है.
जन्मकुंडली का दूसरा भाव हमारी वाणी से जुडुा हुआ है. जब यहां पर पाप ग्रह विराजमान हो जाए या फिर उनकी छाया इस भाव पर हो तो व्यक्ति को वाणी दोष की समस्या होती है. अलग अलग लग्न कुंडली में ग्रहों की दशा और उनकी डिग्री भी प्रभावित करती है. अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में ऐसे योग हैं तो किसी अच्छे विद्धान से संपर्क कर इसके उपाय करने चाहिए.
वाणी दोष के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है जिन लोगों को जन्मकुंडली या जन्म की सही तारीख, समय मालूम नहीं होता है वे अपने व्यवहार को परखकर इस दोष के बारे में पता लगा सकते हैं. पत्नी से लगातार वाद विवाद होना, मित्र किनारा करने लगें, बॉस और ऑफिस के सहयोगियों से निरंतर दूरी होना, राह चलते लोगों से विवाद होना ये कुछ ऐसे लक्षण हैं जिनके आधार पर वाणी दोष का पता चलता है.
ये हैं उपाय:
- वाणी दोष करने के लिए राहू-केतू का उपाय करें. - भगवान शिव की पूजा करें - संभव हो तो रूद्राभिषेक कराएं - दूसरों की बुराई तत्काल बंद कर दें - गौ माता की सेवा करें - गुरुजनों का आशीर्वाद लें - बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें - शाकाहार बनें, दूषित चीजों का सेवन न करें
यह भी पढ़ें-
मेहनत करने के बाद भी नहीं मिल रही है सफलता तो जान लें यहां है कमी