(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gemology: नौकरी-व्यापार में नहीं हो रही तरक्की? ये खास रत्न खोल देगा आपकी किस्मत
Astrological Benefits Of Panna: रत्न शास्त्र के अनुसार रत्न ग्रहों की दशा बदलते हैं. पन्ना बुध ग्रह का रत्न है. इसे धारण करने से समस्याओं से छुटकारा मिलता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
Astrological Benefits Of Panna: रत्न शास्त्र के अनुसार हर एक रत्न किसी ना किसी ग्रह का स्वामी होता है. इन रत्नों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलने की क्षमता होती है. राशि के अनुसार रत्न धारण करने से इसके शुभ फल मिलते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना बुध ग्रह का रत्न माना जाता है जो वाणी, बुद्धि और व्यापार का कारक ग्रह होता है. समस्याओं से उबरने, आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और जीवन को खुशहाल बनाने और सफलता पाने के लिए पन्ना रत्न उपयोगी माना जाता है. आइए जानते हैं कि पन्ना पहनने के क्या लाभ हैं और ये किन लोगों को पहनना चाहिए.
किस्मत बदल देता है पन्ना
रत्न शास्त्र में पन्ना को बहुत शक्तिशाली माना गया है. पन्ना पहनने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है. पन्ना बुद्धि, तर्क, संवाद और धन बढ़ाता है. कुंडली में बुध की अंर्तदशा या महादशा चल रही हो तो पन्ना पहनने बहुत लाभदायी होता है. बुध ग्रह व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. इसलिए कारोबारियों को विशेष तौर पर लाभ पहुंचाता है. पन्ना सही निर्णय लेने में मदद करता है. पन्ना पहनते ही व्यापारियों को कारोबार में तगड़ा मुनाफा होने लगता है. हालांकि पन्ना हमेशा रत्न विशेषज्ञ की सलाह से ही धारण करना चाहिए.
इन लोगों के शुभ है पन्ना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या या मिथुन लग्न के जातक पन्ना रत्न धारण कर सकतें है. कुंडली में अगर बुद्ध की महादशा हो और बुध ग्रह 8वें या 12वें भाव में ना हो तो वह व्यक्ति पन्ना रत्न धारण कर सकता है. कुंडली में बुध, मंगल, शनि, राहु या केतु के साथ स्थित हो तो भी पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है. इससे नौकरी और व्यवसाय में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिसकी कुंडली में 6वें, 8वें और 12वें भाव का स्वामी बुध हो उसे पन्ना रत्न धारण करने से बचना चाहिए.
Nariyal Ke Totke: हाथ में नहीं टिक रहा है धन तो कर लें ये उपाय, लक्ष्मी जी हो जाएंगी प्रसन्न
Budhwar Upay: बुधवार के दिन इन 5 गलतियों से बढ़ती है परेशानी, होती है धन की हानि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.