Black Pepper Remedies: काली मिर्च को अगर आप सिर्फ एक खाद्य सामग्री के रूप में ही देखते हैं तो आपकी ये सोच गलत है. छोटी सी नजर आने वाली काली मिर्च में कई दिव्य शक्तियां होती हैं, जिनका इस्तेमाल जीवन में हो रहीं परेशानियों का निवारण करने के लिए किया जाता है. यहां हम आपको बता रहें हैं संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत बनाने के लिए कालीमिर्च के कुछ ऐसे टोटकों के बारे में, जो बहुत मददगार साबित होंगे.
काली मिर्च से समस्याओं का निवारण
- आर्थिक तंगी से बचने के लिए 5 ग्राम हींग में 5 कपूर और 6 काली मिर्च मिलाकर मोटा- मोटा कूट लें. इसे सुबह-शाम घर में जलाएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.
- अगर किसी खास काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो घर से निकलते वक्त मुख्य दरवाजे पर कुछ काली मिर्च रखें. फिर इस काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर घर से आ जाएं. ऐसा करने से काम पूरा होता है.
- अगर घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो काली मिर्च के 7 या 8 दाने लेकर घर के किसी भी एक कोने में दिये में रखकर जला दें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगती है
- अगर आप चाहते हैं कि धन की कमी न हो तो काली मिर्च के 5 दाने लें और इसे 7 बार सिर के ऊपर से वार लें और रात के समय किसी चौराहे या सुनसान जगह पर खड़े होकर चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें और बचा हुआ पांचवां दाना आसमान की ओर उछालकर फेंक दें. जब ये टोटका करें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे करने के बाद आपको पीछे पलटकर नहीं देखना है.
- अमावस्या या पूर्णिमा के दिन काली मिर्च के कुछ दानों को हाथ में लेकर ‘ओम् क्लीं’ मंत्र को बोलते हुए परिवार के सदस्यों के सिर से घुमाते हुए दक्षिण दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
- शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए एक काले कपड़े में काली मिर्च और ग्याहर रुपए बांधकर दान करें या फिर शनि मंदिर में रख दें.
ये भी पढ़ें :-Shakun Apshakun: ये होते हैं छींक से जुडे़ शकुन अपशकुन, जानें इसका प्रभाव
Chini Ke Totke: शक्कर के दाने बना सकते हैं आपको मालामाल, एक बार जरूर आजमाएं ये उपाय
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.