राशि के अनुसार करें मंत्र जाप, धन बरसाएंगी मां विष्णुप्रिया
हर व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा चाहिए. उनके बिना संसार की कल्पना ही नहीं की जाती है. बिना अर्थ के जीवन व्यर्थ कहलाता है. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति तरह तरह के पूजा पाठ करता है. उनकी कृपा से धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. हमारे धार्मिक ग्रंथों में मंत्रों की शक्ति का बहुत महत्व माना गया है.
मंत्र जाप से देवी-देवताओं की कृपा बहुत आसानी से पाई जा सकती है. ज्योतिष के अनुसार यदि आप अपनी राशि के अनुसार मंत्र जाप करते हैं तो यह और भी ज्यादा शुभफलदायक रहता है. यदि आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे आपकी रुपयों पैसों से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती हैं.
जानते हैं कि किस राशि के व्यक्ति को किस मंत्र से माता का जाप करना चाहिए.
मेष राशि ॐ ऐं क्लीं सौं:
वृषभ राशि ॐ ऐं क्लीं श्रीं
मिथुन राशि ॐ क्लीं ऐं सौं:
कर्क राशि ॐ ऐं क्लीं श्रीं
सिंह राशि ॐ ह्रीं श्रीं सौं:
कन्या राशि ॐ श्रीं ऐं सौं:
तुला राशि ॐ ह्रीं क्लीं श्रीं
वृश्चिक राशि ॐ ऐं क्लीं सौं:
धनु राशि ॐ ह्रीं क्लीं सौं:
मकर राशि ॐ ऐं क्लीं ह्रीं श्रीं सौं:
कुम्भ राशि ॐ ह्रीं ऐं क्लीं श्रीं
मीन राशि ॐ ह्रीं क्लीं सौं: सबसे पहले प्रातः उठकर पूजा के स्थान पर धूप दीप प्रज्वलित करें इसके बाद भगवान को पुष्प, अक्षत, प्रसाद आदि अर्पित करें, तत्पश्चात आसन बिछाकर पूर्वदिशा की ओर मुख करके बैठें. मंत्र जाप के लिए कमलगट्टे की माला का प्रयोग करें. एक बार में कम से कम एक माला मंत्र का जाप अवश्य करें. शुक्ल पक्ष में लक्ष्मीजी की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों करना अधिक शुभकारक है.