Name Astrology, Lucky Girl Name: व्यक्ति के नाम और उसके नाम के अक्षर का खास प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में लड़कियों के नाम के कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताया गया है जोकि अपने पति और प्रेमी के लिए लकी मानी जाती हैं. ऐसे अक्षरों की नाम वाली लड़कियों से प्यार करने और शादी करने पर आपकी जिंदगी संवर सकती है और जीवन में खूब तरक्की होती है. साथ ही इन नाम वाली लड़कियों पर हमेशा माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी का नाम भी इन अक्षरों से शुरू होता है आप वाकई बहुत भाग्यशाली हैं. जानते हैं इन अक्षरों के बारे में.
D अक्षर: ज्योतिष के अनुसार जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के D अक्षर से शुरू होता है वो अपने और अपने परिवार के लिए खूब भाग्यशाली होती हैं. ज्योतिष की मानें तो इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों पर माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है और इन्हें जीवन में कठिन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. साथ ही ये अपने करियर में भी अच्छा मुकाम हासिल करती हैं. D अक्षर के नाम वाली लड़कियां अपने प्रेमी और पति के लिए भी भाग्यशाली साबित होती हैं.
G अक्षर: जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी वर्णमाला के G अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत वाली और धनी होती हैं. ऐसी लड़कियां अपने मायके और ससुराल को भी धन-संपत्ति से भर देती है. खासकर G अक्षर से शुरू होने वाली नाम की लड़कियां अपने पति और प्रेमी के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं.
S अक्षर: अंग्रेजी वर्णमाला के S अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरू होता है वो खुद तो लकी होती ही हैं साथ ही इनकी शादी जिनके साथ होती है, उसकी भी किस्मत चमक जाती है. S नाम वाली लड़कियों को अपने पति और प्रेमी से भी खूब प्यार मिलता है.
L अक्षर: जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर L से शुरू होता है, वो रिश्तों को बहुत गंभीरता से लेती हैं. इन लड़िकयों पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है और शायद ही इन्हें जीवन में धन-संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस अक्षर के नाम की लड़की से प्यार और शादी करने वाले लड़के भी भाग्यशाली होते हैं, उनके नौकरी-व्यवसाय में खूब तरक्की होती है.
ये भी पढ़ें: Ramakrishna Paramahamsa: भारत के महान संत रामकृष्ण परमहंस ने क्यों कहा जो बार-बार ‘मैं पापी हूं, मैं पापी हूं’ वो वाकई पापी बन जाता है
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.