Astro: भागदौड़ भरे जीवन और काम की आपाधापी में अक्सर हमारे हाथ से जल्दबाजी में कई चीजें गिर जाती है.चीजों का गिरना बहुत सामान्य बात है लेकिन अगर ऐसा बार बार हो रहा है तो ये अशुभ संकेत हो सकते हैं.इससे हमारे जीवन पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है और कई समस्याएं पैदा हो सकती है.ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि किन चीजों का हाथ से बिल्कुल भी नहीं गिरना चाहिए.आइए जानते हैं.
उबलता दूध या दूध का ग्लास
उबलते दूध का गिरना आम बात है लेकिन बार बार इसका गिरना अपशगुन माना जाता है.ये इस बात का संकेत है कि आपके घर में सुख-समृद्धि में कमी आने वाली है.साथ ही ये परिवार में लड़ाई-झगड़े होने की तरफ भी इशारा करता है.अगर दूध का ग्लास हाथ से बार बार छूट रहा है तो कहा जाता है कि इससे चंद्रमा कमजोर होता है. घर में आर्थिक संकट की समस्या आ सकती है.
अनाज
घर में अन्न(गेहूं,चावल,आदि)का गिरना यानी मां अन्नपूर्णा का अपमान माना जाता है. मां लक्ष्मी को चावल अति प्रिय होते हैं. ऐसे में उनका गिरना अशुभ माना जाता है.इससे आपको घर में धन-धान की कमी हो सकती है.खाना परोसते वक्त भोजन प्लेट से बाहर गिरना भी अच्छा नहीं होता.मान्यता है कि इससे घर में दरिद्रता आने लगती है.
तेल
तेल को शनि का कारक भी माना गया है.हाथ से बार-बार तेल गिरा है तो संभलने की जरूरत है.व्यक्ति कर्ज के बोझ में दब सकता है.इससे आपके कार्यों में बाधाएं आने के साथ धन की हानि होने की आशंका भी बनी रहती है.
नमक
अगर बार-बार आपके हाथ से नमक गिर जाता है तो इसका मतलब है कि आपका शुक्र और चंद्रमा ग्रह कमजोर है. शुक्र के कमजोर होने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं. चंद्रमा के कमजोर होने से व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है.
यह भी पढ़ें-
Chanakya Niti: ऐसे लोगों पर अक्सर होता है अत्याचार, जल्द करें खुद में ये बदलाव