Astrology: लव लाइफ को लेकर एक गाना खूब मशहूर है- 'हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्यार जिंदगी में.' गाने की ये पंक्ति प्रेम में पड़े लोगों के जीवन में बिल्कुल फिट बैठती है. क्योंकि जीवन में सच्चा प्यार हर किसी को सचमुच में नहीं मिलता है.


प्रेमी जीवन जी रहे लोगों के लिए प्यार का अनुभव महत्वपूर्ण होता है. यह ऐसी भावना होती है, जो हमें एक दूसरे के प्रति संवेदनशील और समर्पित बनाती है. ज्योतिष की माने तो हर राशि के लोग प्यार का आनंद नहीं उठा पाते हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशियां होती हैं, जिन्हें जीवन में सच्चा प्यार हासिल होता है.


खास बात तो यह है कि, इन राशि वाले लोगों को जीवन में सच्चा प्यार पाने के लिए बहुत ज्यादा पापड़ भी नहीं बेलने पड़ते हैं और ये लोग अपने प्यार के साथ शादी के बंधन मे बंधकर खुशहाल जीवन बिताते हैं, आइये जानते हैं ऐसी राशियों के बारे में, जिन्हें आसानी से मिल जाता है अपना सच्चा प्यार.  



  • कर्क राशि (Cancer): इस राशि के लोग बहुत संवेदनशील होते हैं और अपने प्रेमी की बहुत केयर करते हैं. इसलिए प्रेम इनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. कर्क राशि वालों के स्वामी चंद्रमा हैं, जिन्हें मन, भावना और स्वाभाव का कारक माना गया है. कर्क राशि वालों पर चंद्र देव का आशीर्वाद रहता है और इसलिए ये लोग अपने प्रेमी जीवन में आसानी से सफल हो जाते हैं. इन्हीं कारणों से कर्क राशि वालों को सच्चा प्यार आसानी से मिल जाता है.

  • तुला राशि (Libra): ज्योतिष के अनुसार तुला राशि वालों के स्वामी शुक्र ग्रह हैं, जिन्हें भोग, विलास, रोमांस, लव आदि का कारक माना जाता है. यह अग्नि तत्व की राशि है. इसलिए तुला राशि वाले लोगों की कुंडली में अगर शुक्र की स्थिति मजबूत हुई तो इन्हें भी प्रेमी जीवन में सफलता हासिल होती है और बात विवाह तक पहुंचती है.

  • सिंह राशि (Leo): आपकी राशि के स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, जोकि आत्मा के भी कारक होते हैं. ऐसे में सूर्य के शुभ होने पर आपको प्रेमी जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आसानी से आपका प्रेमी जीवन वैवाहिक जीवन में बदल जाता है.


ये भी पढ़ें: Yearly Horoscope 2024: साल 2024 में इन राशियों के खुल जाएंगे भाग्य, लक्ष्मी जी छप्पर फाड़ के बरसाएंगी कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.