Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें
Astrology : गीता में क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु बताया गया है. क्रोध नहीं करना चाहिए. क्रोध के मामले में इन राशि वालों को सावधान रहना चाहिए.
![Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें Astrology Aries Scorpio and Capricorn zodiac signs tend to get angry Saturn Shani Dev and Mars have influence Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/d069cda857cfcb48f7f856db0a862257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology : कुंडली में जब पाप और क्रूर ग्रह अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को बहुत जल्द गुस्सा आता है. इसके साथ ही इन ग्रहों से जुड़ी राशियों पर भी इसका प्रभाव देखा जाता है. ये राशियां कौन-कौन सी हैं, आइए जानते हैं.
मेष राशि (Aries)- जिन लोगों की राशि मेष होती है, उन्हें बहुत जल्द गुस्सा आता है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ, से शुरू होता है. उनकी राशि मेष होती है. ज्योतिष शास्त्र में इस राशि को प्रथम राशि का दर्जा प्राप्त है. मेष राशि का चिन्ह मेंढा है और इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना गया. मेष राशि वालों की कुंडली में जब मंगल अशुभ होता है तो व्यक्ति को अधिक क्रोध आता है. ऐसे लोग गुस्से में सही और लगत का अंतर नहीं कर पाते हैं. जिस कारण इन्हें कभी-कभी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ जाता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि के लोग बिना शोर मचाए काम करने की आदत होती है. ऐसे लोगों के मन में क्या चल रहा है. इसे भांप पाना अत्यंत मुश्किल होता है. ऐसे लोगों को एकांत में रहना भाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि को राशि चक्र की आठवीं राशि बताया गया है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इसका चिन्ह बिच्छू जैसा बताया गया है. जिन लोगों का नाम तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से शुरू होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. मंगल का प्रभाव होने के कारण वृश्चिक राशि वालों को जब क्रोध आता है तो इन्हें शांत करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि ये बहुत जल्द नाराज नहीं होते हैं. लेकिन यदि किसी से नाराज हो जाएं तो सहज शांत नहीं होते हैं. ये अपने शत्रु को करारा जवाब देते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- शनि देव इस राशि के स्वामी हैं. सभी ग्रहों में शनि को क्रूर ग्रह माना गया है. शनि को नियम और अनुशासन अधिक प्रिय है. मकर राशि शनि प्रधान है. जिस कारण इस राशि वाले सही को सही और गलत को गलत कहने में कतई संकोच नहीं करते हैं. जिस कारण इन्हें कभी कभी परेशानी भी उठानी पड़ती है. जिन लोगों के नाम का भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. शनि के कमजोर होने और पाप ग्रहों से पीड़ित होने के कारण इन्हें अधिक क्रोध आता है. क्रोध आने पर ये आसानी से शांत नहीं होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : समर्पण, अनुशासन के साथ यदि ये नहीं है तो कभी नही मिल सकती है सफलता, जानें चाणक्य नीति
January 2022 : 14 जनवरी को होने जा रही है बड़ी घटना, जानें आपकी राशि पर इसका क्या पड़ेगा प्रभाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)