एक्टर बनने का सपना बहुत लोग देखते हैं. कई माता-पिता तो ऐसे हैं जो अपने बच्चे को फिल्मों और सीरियल में एक्टिंग करते हुए देखना चाहते हैं. करोड़ों युवा भी ऐसे हैं जो फिल्मों में हीरो बनने का सपना संजोकर मुंबई का रूख करते हैं. एक्टर बनने की डगर इतनी आसान नहीं है.
जन्मकुंडली में बैठे ग्रह अगर शुभ स्थिति में नहीं हैं तो सफलता मिलना मुश्किल होता है. फिल्मों में काम दिलाने के लिए शुक्र और बुध ग्रह की बड़ी अहम भूमिका होती है. अगर इन दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत हैं और ये शुभ भाव में बैठें हैं तो व्यक्ति को अभिनय की दुनिया में सफलता दिलाते हैं. इसके अलावा चंद्रमा भी अहम भूमिका निभाता है.
शुक्र ग्रह का फिल्मों से गहरा नाता है. इसीलिए आज भी अधिकतर फिल्में शुक्रवार के दिन ही रिलीज होती हैं. शुक्र का संबंध ग्लैमर से है. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र अच्छी स्थिति में हो. कुंडली के पंचम, तीसरे और दशम भाव में अगर शुक्र ग्रह है तो व्यक्ति का झुकाव कला, सिनेमा की तरफ होता है. ऐसे लोग प्रयास करने पर अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस भी बन सकते हैं. लेकिन अकेला शुक्र ही व्यक्ति को अच्छा और सफल कलाकार नहीं बना सकता है.
बुध ग्रह की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है. जन्मकुंडली में अगर शुक्र को बुध ग्रह का साथ मिल जाए तो व्यक्ति का अच्छा एक्टर बनाता है. शुक्र व्यक्ति को जहां कला यानि एक्टिंग में निपुण बनाता है वहीं बुध व्यक्ति की डायलॉग बोलने की क्षमता में वृद्धि करता है. डायलॉग याद करने में बुध की मुख्य भूमिका होती है. चंद्रमा मन का कारक है. चंद्रमा शुभ हो तो व्यक्ति कल्पनाशील होता है. कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है तो व्यक्ति किसी भी कैरेक्टर को आसानी से समझ सकता है और उसे अपनी एक्टिंग में हूबहू उतार सकता है. एक सफल और लोकप्रिय एक्टर बनने के लिए चंद्रमा का अच्छा होना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें-