Astrology, Sunday Remedies, Surya Dev:  हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है. रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा और उपायों के लिए सर्वोत्तम माना गया है. ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है.


सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. लेकिन कुंडली में सूर्य की स्थिति जब कमजोर हो या फिर नीच का हो तो व्यक्ति को तनाव और संघर्ष का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति के बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं.


कुंडली में कमजोर सूर्य के कारण व्यक्ति के करियर की ग्रोथ रुक जाती है. ऑफिस में उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने शुरू हो जाते हैं. ऐसे में रविवार के दिन ये उपाय करने से कुंडली के सूर्य मजबूत होते हैं. आपके बिगड़ते काम बनने लगते हैं.


इन उपायों से कुंडली में मजबूत होंगे सूर्य देव



  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन दोनों समय सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होंगे. दरअसल, सूर्य की एनर्जी का प्रभाव सभी ग्रहों पर पड़ता है. धार्मिक मान्यता है कि रविवार के दिन शाम के समय सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति के जीवन में स्ट्रेस कम होता है और व्यक्ति के संघर्ष कम हो जाते हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह अशुभ अवस्था में हो या भी कमजोर हो तो व्यक्ति को रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलानी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य की कृपा से व्यक्ति के जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर होती हैं.

  • रविवार के दिन उगते सूरज को जल देने के बाद मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव और माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है और घर में धन-संपत्ति की कभी कमी नहीं होती है.

  • रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा एवं आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इससे व्यक्ति की सारी मुश्किलें दूर होती हैं.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.