Astro Tips In Hindi: ज्यातिष विद्या में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसे अपना कर जीवन में सुख-समृद्धि लाई जा सकती है. कुछ राशियों के ग्रह-नक्षत्र ऐसे होते हैं कि उन्हें थोड़ी सी मेहनत में ही अपार सफलता मिल जाती है. वहीं कई लोग दिन-रात मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के में बताए गए कुछ उपायों को अपना कर व्यक्ति अपना भाग्योदय कर सकता है. आइए इन जानते हैं इन उपायों के बारे में.



  1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खाना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है और धन-धान्य की कमी नहीं होती है. भोजन करते समय कभी भी जूते-चप्पल नहीं पहनने चाहिए. इसे अन्नपूर्णा माता का अपमान माना जाता है.

  2. पूजा घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ करके दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है. घर में अगर तुलसी का पौधा है तो हर दिन शाम के समय इसके पास घी रका दिया जरूर जलाएं.

  3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा पर चढ़ाए गए फूलों को सूख जाने के बाद अगले दिन फेंकना नहीं चाहिए. इन्हें एकत्रित कर सम्मानपूर्वक किसी बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए. इसके अलावा आप इन फूलों को किसी गड्ढे में भी दबा सकते हैं.

  4. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सुबह उठकर स्नान करने के बाद ही भगवान की किसी प्रतिमा या मूर्ति को छूना चाहिए. बिना नहाए पूजा घर में जाने का अशुभ प्रभाव पड़ता है और उस घर में मां लक्ष्मी नहीं आती हैं.

  5. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर का ईशान कोण बहुत शुभ होता है. नकारात्मक शक्तियां भी इसी दिशा में जल्दी प्रवेश करती हैं. इसलिए इस दिशा में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


Jyotish Upay: गाय को पहली रोटी क्यों खिलाई जाती है? जानें ये पौराणिक मान्यता


Shani Amavasya 2022: साल की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या आज, इन राशियों पर होगी शनिदेव की कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.