Mercury Transit 2022, Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह जब भी राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी पर पड़ता है. मेष से मीन राशि तक के लोगों पर इसका असर पड़ता है. यहां तक की ब्राह्मांड में होने वाली इस खगोलीय घटना से देश दुनिया भी प्रभावित होती है. यही कारण है जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो वो काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.


बुध का परिवर्तन 2022 (Budh Gochar 2022)
1 अगस्त 2022 को बुध का राशि परिवर्तन हो रहा है. अभी बुध कर्क राशि में गोचर कर रहा है. लेकिन अगस्त के प्रथम दिन ये ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं, बुध ग्रह की सूर्य के साथ मित्रता है. वहीं बुध ग्रह सूर्य के सबसे निकट है. ज्योतिष शास्त्र में जिन शुभ योगों का वर्णन मिलता है, उनमे से एक बुधादित्य योग भी है. जो सूर्य और बुध की युति से बनता है.


सिंह राशि में बुध गोचर कब? (Mercury Transit in Leo)
पंचांग के अनुसार 1 अगस्त 2022, सावन के तीसरे सोमवार को बुध का राशि परिवर्तन होगा. सिंह राशि में बुध का गोचर 21 अगस्त तक रहेगा. इसके बाद बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होगा.


'बुध' माल और व्यापार के कारक हैं (Goods and Trade)
बुध को वाणी, लेखन, कानून, त्वचा के साथ माल और व्यापार का भी कारक माना है. जिन लोगों का संबंध व्यापार से हैं उनके लिए बुध काफी योगकारक हो जाते हैं. बुध को व्यापारियों का रक्षक भी बताया गया है. 


बुध गोचर-राशिफल (Mercury Transit Horoscope)
बुध का गोचर सिंह राशि में हो रहा है. सिंह राशि वालों को इस दौरान धन के मामले में ध्यान देना होगा. लोग तारीफ कर आपसे धन प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं. इसके साथ ही वृषभ, मकर और धनु राशि वालों को धन संबंधी मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.


बुध का उपाय (Budh Grah Ke Upay)
बुध ग्रह को शुभ बनाने के लिए गणेश जी की पूजा करना उत्तम माना गया है. बुधवार का दिन बुध ग्रह को शांत करने के लिए अच्छा माना गया है. हरी चीजों का दान करने से भी बुध की अशुभता दूर होती है. बुधवार के दिन तोता को दाना देना चाहिए.


Astrology: इस राशि की लड़कियां सूरत से भोली और अक्ल से होती हैं बेहद शार्प


Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.