August Born, Jyotish Shastra: साल 2022 का अगस्त माह आज से शुरू हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह, नक्षत्र, राशि, जन्म तारीख और महीने से व्यक्ति के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. शास्त्रों के हिसाब से अगस्त माह में जन्मे लोगों के ऊपर सूर्य ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. आइए जानते हैं कैसे होते है अगस्त में जन्म लेने वाले लोग. क्या है इनकी खूबियां और कमियां.
कैसे होते हैं अगस्त में जन्में लोग:
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त में जन्में लोग आत्मविश्वास से परिपूर्ण होते हैं. ये मानसिक तौर पर मजबूत होते हैं. अपने इमोशन पर कंट्रोल रखना बखूबी जानते हैं.
- अगस्त में पैदा होए लोग स्वभाव से ईमानदार और साहसी होते हैं. ये अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखते हैं. इन्हें दूसरों से अपनी तारीफ सुनना बहुत पसंद है. कई बार स्पष्ट बोलने की इनकी आदत इन्हें मुसीबत में भी डाल देती है.
- इस माह में जन्में लोगों पर सूर्य का प्रभाव होता है इसलिए इन लोगों में लीडरशिप की क्वालिटी जरूर होती है. मेहनती और प्रैक्टिकल होने के साथ, इन्हें हर काम को ऑर्गेनाइज तरीके से करना पसंद है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ये जी तोड़ मेहनत करते हैं और उसमें सफलता पाते हैं.
- इनके बोलेना का अंदाज काफी प्रभावशाली होता है. वाणी में चतुराई झलकती है. इसी वजह से कई लोग इनके मुरीद हो जाते हैं. ये अपनी पर्सनल बातों को सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ ही शेयर करना पसंद करते हैं.
- स्वभाव से कंजूस जरुर होते हैं या यूं कहें कि हर काम और पैसे का हिसाब रखना इनकी खूबी है क्योंकि इसी वजह से पैसों की बचत कर पाने में कामयाब होते हैं. अगस्त में जन्में लोग मनी माइंडेड कहलाते हैं.
- अगस्त में पैदा हुए लोग प्रतिभा के धनी होते हैं. कला, साहित्य और विभिन्न रचनात्मक विधाओं में ये अपनी अलग छाप छोड़ते हैं. अपनी राह खुद बनाते हैं इसलिए किसी के अंडर रहकर काम करना इन्हें पसंद नहीं.
Chanakya Niti: इन 4 चीजों को अपनाने में कभी संकोच न करें, चमका सकते हैं आपका भविष्य
Chanakya Niti: इस खूबी वाले व्यक्ति को हराना है मुश्किल, सारी कोशिशें हो जाती हैं नाकाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.