Dog Feeding Benefit: काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता, कौन से देवता होते हैं प्रसन्न
Black Dog in Astrology: ज्योतिष में काले कुत्ते का विशेष महत्व बताया गया है. काले कुत्ते को पालने, इसके रोटी खिलाने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. जानें काले कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ
![Dog Feeding Benefit: काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता, कौन से देवता होते हैं प्रसन्न Astrology Black Dog Feeding Benefit shani rahu dosh Upay Kale kutte ko roti khilane ke faide Dog Feeding Benefit: काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता, कौन से देवता होते हैं प्रसन्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/15/97aa9d31a3aed9159166017971216e0d1715773667469499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Black Dog in Astrology: कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी परिणाम सुखद नहीं होते. ऐसे में व्यक्ति का विश्वास डगमगा जाता है और वह तरक्की न होने के चलते मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट से घिर जाता है.
कई बार ग्रह-नक्षत्रों की अशुभ स्थिति और दोष के कारण तमाम समस्याएं खड़ी हो जाती है. ऐसे में पूजा, पाठ के अलावा ज्योतिष में काले कुत्ते की सेवा का विशेष महत्व बताया गया है, जिसके शुभ प्रभाव से ग्रहों की अशुभता दूर की जा सकती है. जानें काले कुत्ते को रोटी खिलाने के फायदे.
ज्योतिष में काला कुत्ता (Black Dog Significance)
ज्योतिष शास्त्रा में काले कुत्ते का संबंध शनि (Shani) और केतु (Ketu)से माना जाता है. वहीं काला कुत्ता बाबा भैरव का वाहन भी है. काला कुत्ता भगवान भैरव (Bhairav) का सेवक है. काले कुत्ते को भोजन देने से बाबा भैरव प्रसन्न होते हैं और शनि-केतु की अशुभता दूर होती है.
काले कुत्ते को रोटी खिलाने के लाभ (Black Dog Feeding Benefit)
कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से राहु-केतु-शनि के दोषों का निवारण होता है. मान्यता है कि रोज सुबह-शाम काले कुत्ते को रोटी खिलाई जाए तो कर्ज से जल्द छुटकारा मिलता है.
आकस्मिक संकट से रक्षा
काले कुत्ते को रोटी खिलाने और उसकी सेवा करने से आकस्मिक और प्रेत बाधा संकट नहीं रहता. भैरव भगवान आसपास यमदूत को भी फटकने नहीं देते. मान्यता है कि कुत्ता अपने मालिक के ऊपर आने वाली विपदा को अपने ऊपर ले लेता है साथ ही कुत्ता पालने से प्रेत बाधा का संकट भी नहीं होता.
पितृ-कालसर्प दोष (Pitra and Kaal sarp dosh)
पितृ दोष से पीड़ित हैं तो काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं. मान्यता है इसके पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. काल सर्प दोष से मुक्ति के लिए घर में काला कुत्ता पालने की सलाह दी जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)